IPL Players Corona Test every 5th Days in UAE Indian Cricketers Family in IPL 2020 News Updates | आईपीएल के हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट होगा, विदेशी प्लेयर्स दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद यूएई पहुंचकर टीम से जुड़ सकेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL Players Corona Test Every 5th Days In UAE Indian Cricketers Family In IPL 2020 News Updates

एक महीने पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक मैच के बाद फैंस के ऑटोग्राफ देते हुए। पिछले टूर्नामेंट तक धोनी के साथ पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी रहती थी।

  • बीसीसीआई ड्राफ्ट के मुताबिक, सभी खिलाड़ियों को पहले भारत में अपनी टीमों से जुड़ना होगा, इसके लिए दो कोरोना टेस्ट जरूरी
  • बोर्ड ने सभी टीमों को 20 अगस्त के बाद ही यूएई जाने की अनुमति दी, वहां पहुंचकर सभी को 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा

यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने वाले आईपीएल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ड्राफ्ट तैयार किया है। इसके मुताबिक, टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा। वहीं विदेशी खिलाड़ी दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही यूएई में टीम के साथ जुड़ सकेंगे। जबकि भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ को 5 टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही यूएई में ट्रेनिंग की अनुमति मिलेगी।

बीसीसीआई सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सभी भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भारत में अपनी-अपनी टीमों के साथ 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इससे एक हफ्ते पहले सभी खिलाड़ियों को 24 घंटे में दो टेस्ट कराने होंगे। जबकि विदेशी खिलाड़ियों को भी यूएई में आने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा और दो निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह यूएई के लिए रवाना हो सकेंगे।

यूएई में 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा
यूएई में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इस दौरान कोई भी होटल में एक-दूसरे से नहीं मिल सकेगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री और ट्रेनिंग कर सकेंगे।

20 अगस्त से पहले यूएई नहीं जा सकेंगी टीमें
बीसीसीआई ने सभी टीमों को 20 अगस्त के बाद ही यूएई जाने की अनुमति दी है। ताकि अगर यूएई सरकार की ओर से कोरोना को लेकर कोई नई गाइडलाइंस दी जाती है तो उसका पालन हो सके। मुंबई इंडियंस के प्लेयर एक हफ्ते के अंदर टीम से जुड़ जाएंगे।

खिलाड़ियों को परिवार साथ ले जाने की मंजूरी फ्रेंचाइजी देगी
खिलाड़ी अपने साथ परिवार को लेकर जा सकते हैं या नहीं, यह फैसला फ्रेंचाइजी ही कर सकती हैं। यदि परिवार साथ जाता है, तो उन्हें भी सख्त प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। परिवारों को भी बायो-सिक्योर माहौल के बाहर किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही अन्य खिलाड़ियों और उनके परिवारों से बातचीत के दौरान मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

वहीं उन्हें ट्रेनिंग और मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बायो-सिक्योर माहौल का उल्लंघन करने पर उन्हें 7 दिनों के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा। छठे और सातवें दिन कोरोना टेस्ट होगा। टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही वे वापस बायो-सिक्योर माहौल में लौट सेकेंगे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hotels, restaurants tell FinMin banks not cooperating in loan restructuring; may 'succumb' by year-end

Sun Sep 6 , 2020
Hotels and restaurants sought rationalizing and cutting down the number of licenses under ease of doing business policy. Ease of Doing Business for MSMEs: Indian hotels and restaurants are likely to “succumb” by the end of the year due to the lockdown impact if immediate action is not taken by […]

You May Like