CGBSE will released the board results dates today, students will be able to download marksheet from cgbse.nic.in website | कल सुबह 11 बजे परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, बोर्ड ने दी जानकारी

  • इस साल10वीं के लिए करीब 3.84 लाख और 12वीं के लिए 2.66 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
  • अब कक्षा 10वीं के छात्रों को 32-पेज और 12वीं के छात्रों को 42-पेज की आंसर शीट दी जाएगी

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 08:30 PM IST

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने सोमवार, 22 जून को 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणामों की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कल यानी 23 जून को सुबह 11 बजे की जाएगी। परिणाम जारी होने के बाद स्कूलों के फिर से खुलने पर छात्रों को मार्कशीट प्रदान की जाएगी। स्टूडेंट्स वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजों का ऐलान आधिकारिक रूप से राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा किया जाएगा।

25 मई को पूरा हुआ मूल्यांकन कार्य

वहीं, इससे पहले बोर्ड 25 मई तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर चुका है। इस साल कक्षा 10वीं के लिए करीब 3.84 लाख छात्रों और 12वीं की परीक्षा के लिए  2.66 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड परीक्षा 26 मार्च को समाप्त होने वाली थी, लेकिन देशभर में कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के कारण, बोर्ड को बाकी बची परीक्षाएं को रद्द करनी पड़ी।

फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की होगी परीक्षा

साल 2019 में 12वीं का पास प्रतिशत 78.43 रहा था, जबकि 10वीं के लिए यह 68.2 प्रतिशत था। वहीं, राज्य सरकार ने फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए टर्म-एंड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जबकि बाकी छात्रों को पदोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने इस साल से स्टूडेंट्स को एक्सट्रा शीट नहीं देने का फैसला किया है। कक्षा 10 के छात्रों को 32-पेज और 12वीं के छात्रों को 42-पेज की आंसर शीट दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोनावायरस के इलाज के लिए निकाल सकते हैं NPS से पैसे, जानें क्या हैं नियम

Tue Jun 23 , 2020
NPS के सब्सक्राइबर्स को कोविड-19 के इलाज की जरूरत पड़ने पर अपने अकाउंट से पैसे… Source link

You May Like