IPL Income for Cricket Board of the world Foreign Cricketers in IPL 2020 Schedule News Updates | दुनिया के दूसरे क्रिकेट बोर्ड को भी फायदा, इस बार 29 खिलाड़ियों से 6 बोर्ड को मिले 21 करोड़ रुपए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL Income For Cricket Board Of The World Foreign Cricketers In IPL 2020 Schedule News Updates

एक महीने पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें कोलकाता ने 15.50 करोड़ में खरीदा था। -फाइल फोटो

  • बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी संबंधित क्रिकेट बोर्ड को देते हैं 10-10% राशि देते हैं
  • आईपीएल में इस बार 29 विदेशी खिलाड़ियों पर 107.25 करोड़ रुपए खर्च हुए

आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है। कोरोना के बीच इसका आयोजन इस बार यूएई में हो रहा है। मुकाबले 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होंगे। आईपीएल से केवल विदेशी खिलाड़ियों को फायदा नहीं होता है। बल्कि उनके बोर्ड को फीस मिलती है। नियम के अनुसार खिलाड़ी को मिलने वाली राशि की 10% राशि फ्रेंचाइजी और 10% राशि बीसीसीआई संबंधित बोर्ड को बतौर रिलीजिंग फीस देते हैं।

इस बार हुए ऑक्शन में कुल 62 खिलाड़ी नीलाम हुए थे। इनमें से 29 विदेशी थे। इन पर 107.25 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यानी 6 विदेशी बोर्ड को लगभग 21 करोड़ रुपए की राशि सिर्फ खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने के लिए मिले।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 13 खिलाड़ियों ने दिलाए 11.45 करोड़
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें कोलकाता ने 15.50 करोड़ में खरीदा था। कुल 13 खिलाड़ियों को 57.25 करोड़ मिले। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 11.45 करोड़ रुपए मिले।

इंग्लैंड बोर्ड को 3.75 करोड़ रुपए मिले
इस बार ऑक्शन में इंग्लैंड के 7 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। सबसे ज्यादा 5.5 करोड़ रुपए सैम करेन को मिले। 7 खिलाड़ियों पर कुल 18.75 करोड़ की राशि खर्च हुई। यानी इंग्लिश बोर्ड को 3.75 करोड़ रुपए मिले।

दूसरे बोर्ड को फायदा
विंडीज के 4 खिलाड़ियों पर 17.5 करोड़, द. अफ्रीका के 3 खिलाड़ियों पर 12.75 करोड़ खर्च हुए। विंडीज बोर्ड को 3.5 करोड़, अफ्रीका बोर्ड को 2.55 करोड़ मिले। न्यूजीलैंड के नीशाम-श्रीलंका के उडाना को 50-50 लाख मिले। दोनों बोर्ड को 10-10 लाख मिले।

फीका ने आईसीसी से छह लीग पर बैन लगाने की बात कही है
फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशंस (फीका) ने सालाना रिपोर्ट जारी की है। लगभग 34% खिलाड़ियों ने पैसे देर से मिलने या नहीं मिलने की बात कही। फीका ने 6 लीग पर बैन करने को कहा है। सर्वे में 277 पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए।

फीका रिपोर्ट की 5 अन्य खास बातें

  • 82% ने माना- टेस्ट सबसे महत्वपूर्ण फॉर्मेट है
  • 86% ने कहा- वर्ल्ड कप सबसे महत्वपूर्ण ग्लोबल इवेंट है
  • 77% खिलाड़ी भविष्य को लेकर आशावादी हैं
  • 82% खिलाड़ी टेस्ट चैंपियनशिप में प्रमोशन और रेलिगेशन के पक्ष में
  • 76% खिलाड़ी चार दिन के टेस्ट के पक्ष में नहीं हैं

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

corona crisis ; corona ; COVID-19 ; insurance ; health insurance ; term insurance ; Bima Suraksha Yojana ; Pradhanmantri Jeevan Jyoti bina ; 4 lakh insurance will be available for just 342 rupees under Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance and Bima Suraksha Yojana | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और बीमा सुरक्षा योजना में सिर्फ 342 रुपए में मिलेगा 4 लाख का टर्म इंश्योरेंस

Mon Sep 7 , 2020
Hindi News Utility Corona Crisis ; Corona ; COVID 19 ; Insurance ; Health Insurance ; Term Insurance ; Bima Suraksha Yojana ; Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bina ; 4 Lakh Insurance Will Be Available For Just 342 Rupees Under Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance And Bima Suraksha Yojana नई दिल्ली13 […]

You May Like