- Hindi News
- Career
- NEP 2020| President Ram Nath Kovind And Prime Minister Modi To Address A Conference On New Education Policy, To Discuss The Role Of NEP 2020 In The Transformation Of Higher Education
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नई शिक्षा नीति पर राज्यपालों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस बारे में प्रधान मंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी। शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘द रोल ऑफ NEP-2020 इन ट्रांसफॉर्मिंग हायर एजुकेशन’ सम्मेलन में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों, राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों शामिल होंगे।
At 10:30 AM tomorrow, 7th September, I will join a conference with Rashtrapati Ji, Governors & VCs of universities on the National Education Policy 2020 and its transformational impact. Deliberations from this conference will strengthen our efforts to make India a knowledge hub.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2020
पीएम ने भी ट्वीट कर दी जानकारी
इस बारे में ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘7 सितंबर को सुबह 10:30 बजे मैं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और इसके परिवर्तनकारी प्रभाव पर राष्ट्रपति, राज्यपालों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक सम्मेलन में हिस्सा लूंगा। इस सम्मेलन से होने वाला उद्धार भारत को ज्ञान का केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को मजबूत करेगा।’
Hon’ble President of India Shri Ram Nath Kovind (@rashtrapatibhvn), Hon’ble PM Shri @narendramodi & Education Minister @DrRPNishank will speak at the Governors Conference on the role of #NEP2020 in transforming higher education tomorrow at 10.00 am. Watch LIVE on DD News.
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) September 6, 2020
34 साल बाद बदली देश की शिक्षा नीति
पीएमओ ने एक ऑफिशियल बयान में कहा गया कि NEP-2020 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है, जिसे 1986 में बनी शिक्षा राष्ट्रीय नीति के 34 वर्षों के बाद घोषित किया गया है। नई नीति स्कूल और उच्च शिक्षा स्तर दोनों में ही प्रमुख सुधार लाएगी। साथ ही भारत को एक न्यायसंगत और जीवंत ज्ञान समाज बनाने के लिए भी प्रयास करेगी।
पहले भी हो चुके कई कार्यक्रम
देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कई पहलुओं पर विभिन्न वेबिनार, वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आदि आयोजित किए जा रहे हैं। शिक्षा और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इससे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधार पर एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया था, जिसे पीएम मोदी ने संबोधित किया था।
0