Virat Kohli On IPL 2020| RCB Captain Kohli said, Best I’ve felt since 2016 season, never been so calm without baggage going into IPL | आरसीबी के कप्तान कोहली ने कहा- 2016 के बाद पहली बार इतनी शांति महसूस कर रहा हूं, बिना किसी बोझ के यह सीजन खेलेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Virat Kohli On IPL 2020| RCB Captain Kohli Said, Best I’ve Felt Since 2016 Season, Never Been So Calm Without Baggage Going Into IPL

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली सोमवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में फुटबॉल खेलते हुए।

  • विराट कोहली ने कहा कि वह और एबी डीविलियर्स दोनों महसूस कर रहे कि इस सीजन में टीम को कामयाबी मिल सकती है
  • 2016 में विराट की कप्तानी में आरसीबी आईपीएल का फाइनल खेली थी, तब उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रन से हराया था
  • आईपीएल में आरसीबी अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में खेलेगी

अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मिली नाकामियों से भुलाकर विराट कोहली और उनकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में उतरेगी। कोहली ने कहा कि मैं 2016 जैसी शांति महसूस कर रहा हूं। हमारी टीम सबसे संतुलित है। इस बार हम खिताब जीत सकते हैं। उन्होंने आरसीबी के यूट्यूब शो ‘बोल्ड डायरीज’ में यह बातें कहीं।

2016 में आरसीबी ने फाइनल खेला था। उस सीजन में कप्तान कोहली ने 4 शतक लगाए थे। लेकिन टीम खिताब नहीं जीत सकी थी। कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम पिछले तीन सीजन में प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई।

आईपीएल को लेकर कोई दबाव नहीं: कोहली

कोहली ने कहा कि वह और डीविलियर्स दोनों महसूस कर रहे हैं कि इस सीजन में टीम को कामयाबी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मैंने सीजन से पहले अपने आप को इतना रिलेक्स कभी महसूस नहीं किया। एबी भी यही फील कर रहे हैं और पूरी तरह फिट होकर आए हैं। मुझे लगता है कि जहां तक आईपीएल के माहौल का सवाल है, तो मैं बेहतर और अधिक संतुलित महसूस कर रहा हूं।

‘हम बिना दबाव के इस सीजन में खेलेंगे’

आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा कि अतीत में क्या हुआ, हम इसे भुलाकर बिना दबाव के इस सीजन में खेलेंगे। हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं। हमारे पास टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और लोग उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करते हैं। यही कारण है कि फैंस को टीम से उम्मीदें रहती हैं।

माइक हेसन का कोच बनना अच्छा फैसला

उन्होंने कहा कि माइक हेसन को टीम का हेड कोच बनाने का फैसला अच्छा रहा। वे टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के बीच एक ब्रिज की तरह करते हैं। ऐसे में एक टीम के रूप में आईपीएल में कामयाबी नहीं मिलने के बावजूद टीम मैनेजमेंट के भरोसे के दम पर कोहली क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं। विराट ने कहा कि उन्हें(हेसन) चिंता है, तो वह आकर बात कर सकते हैं। उन्हें पूरा अधिकार है और बातचीत का हमेशा स्वागत है।

आईपीएल में विराट का रिकॉर्ड
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 177 मैच में 131.61 की स्ट्राइक रेट से 5412 रन बनाए हैं। वे आईपीएल में 5 शतक लगा चुके हैं। इसमें से अकेले 4 शतक तो 2016 में लगाए थे।

बेंगलोर टीम का शेड्यूल
आरसीबी इस आईपीएल में अपना पहला लीग मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में खेलेगी। टीम दुबई में 7, अबु धाबी में 4 और शारजाह में तीन मुकाबले खेलेगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Deepak Kochhar: ED arrests Chanda Kochhar's husband in money laundering case

Mon Sep 7 , 2020
MUMBAI: The Enforcement Directorate (ED) has arrested Deepak Kochhar, husband of former ICICI Bank CEO Chanda Kochhar, in connection with a money laundering case, officials said on Monday. They said Deepak Kochhar was arrested by the agency in Mumbai under sections of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA). The […]

You May Like