बेतियाl अपराध की योजना बनाते दो युवकों को दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल के साथ साठी पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि साठी गांव के गंगा पोखरा के बगीचा में कुछ लोग अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा, दरोगा मुमताज आलम, डीएपी बल एवं स्थानीय चौकीदार विनोद यादव, सुरेंद्र यादव, लल्लन यादव, धूप यादव और डीएपी के चालक प्रवीण कुमार के साथ गंगा पोखरा पहुंचकर घेराबंदी की।
जिसमें दो लोगों को दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य लोग अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। जिसे कुछ दूर तक पीछा भी किया गया लेकिन वह भाग निकले। पकड़े गए दोनों लोगों को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम राजा कुमार उर्फ अनुराग दुबे बताया जो कि थाना क्षेत्र के भतौडा गांव निवासी है। जबकि दूसरे ने अपना नाम अभय कुमार बताया जो थाना क्षेत्र के दूमदूमवा का रहने वाला है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में चार नामजद और एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: एलएसी पर गोलीबारी के बाद भारत-चीन में बढ़ा तनाव