Byju Company Valuation 2020 | Silver Lake Company Investments In Raveendran BYJU’S Online Learning Platform; All You Need To Know | सिल्वर लेक के निवेश के बाद बायजू का मार्केट वैल्युएशन 80 हजार करोड़ के करीब, कंपनी ने इस साल लगभग 7 हजार से अधिक का फंड जुटाया

  • Hindi News
  • Business
  • Byju Company Valuation 2020 | Silver Lake Company Investments In Raveendran BYJU’S Online Learning Platform; All You Need To Know

नई दिल्लीएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस निवेश से कंपनी का वैल्यूएशन 79.77 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा।

  • नए निवेश से बायजू ने करीब 3,672 करोड़ रुपए जुटाए
  • अगस्त में डीएसटी ग्लोबल ने बायजू में 900 करोड़ का निवेश किया था

ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी बायजू ने सिल्वर लेक और मौजूदा निवेशकों से नया फंड जुटाया है। हालांकि कंपनी ने निवेश से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया।

सूत्रों का कहना है कि नए निवेश से बायजू ने करीब 3,672 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इससे कंपनी का वैल्यूएशन 79.77 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा।

इस साल 7 हजार करोड़ से अधिक का निवेश

इस साल बायजू ने निवेश के जरिए करीब 7 हजार करोड़ से अधिक का फंड जुटाया है। इसमें टाइगर ग्लोबल और जनरल अटलांटिक ने 1.4 हजार करोड़ का निवेश शामिल है। इसके अलावा 27 अगस्त 2020 को एड-टेक यूनिकॉर्न में डीएसटी ग्लोबल ने 900 करोड़ का निवेश किया था। वहीं जून में बायजू को एक अमेरिकी टेक इन्वेस्टर से बॉन्ड के जरिए लगभग 700 करोड़ रुपए का फंड मिला था। बायजू के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन ने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन तेजी से बढ़ रही है। इससे पैरेंट्स, टीचर और स्टुडेंट्स को मदद मिल रही है।

वहीं बायजू की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि फंडिंग के नए दौर में सिल्वर लेक के अलावा मौजूदा निवेशकों- टाइगर ग्लोबल, जनरल अटलांटिक और आउल वेंचर्स ने हिस्सा लिया।

इससे पहले मीडिया में खबर थी कि अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीद सकती है। कंपनी इसके जरिए रिलायंस रिटेल में करीब 7,300 हजार करोड़ का निवेश कर सकती है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India Receives Offer For Russian Vaccine Trial, Manufacture: Official

Wed Sep 9 , 2020
The outcome of discussions on the offer were expected soon, VK Paul said. (File) Bengaluru: India has received an offer from Russia to conduct a trial and manufacture its “Sputnik-V” COVID-19 vaccine, with several Indian companies currently studying the proposal, a government official said on Tuesday. “The government of India […]