Crude prices fall, Saudi Arabia prices cut, June prices fall | क्रूड की कीमतों में गिरावट, सऊदी अरब के कीमत में कटौती से कीमतें जून के निचले स्तर पर

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वायरस के बढ़ते प्रकोप से फ्यूल की मांग में गिरावट देखी जा सकती है। इसके अलावा आर्थिक सुधारों को भी धक्का लग सकता है।

  • कच्चे तेल की कीमत जून के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरी।
  • कोरोना वायरस का संक्रमण भारत, ब्रिटेन, स्पेन और अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में तेजी से फैल रहा है।

क्रूड ऑयल की कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट देखी गई। इस गिरावट के पीछे की बड़ी वजह दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और सऊदी अरब द्वारा कीमतों में कटौती की घोषणा को माना जा रहा है। कच्चे तेल की कीमत जून के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरी है। इस दौरान यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) में भी 8 फीसदी की गिरावट देखी गई।

डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 8% नीचे

मंगलवार की सुबह 11:33 बजे (1533 जीएमटी) डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 8% नीचे गिरकर 36.35 डॉलर/ बैरल पर आ गई, जो 15 जून के बाद का निम्नतम स्तर है। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड भी करीब 6% फिसल कर 39.55 डॉलर/ बैरल पर आ गई थी। डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड की कीमत अगस्त के निचले स्तरों से भी नीचे आ गई है।

दरअसल कोरोना वायरस का संक्रमण भारत, ब्रिटेन, स्पेन और अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। वायरस के बढ़ते प्रकोप से फ्यूल की मांग में भारी गिरावट देखी का अनुमान है। इसके अलावा आर्थिक सुधारों को भी धक्का लग सकता है।

प्राइस कट का असर

इससे पहले सऊदी अरब की सरकारी ऑयल कंपनी अरामको ने रविवार को अक्टूबर में आधिकारिक कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद से क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है। क्रूड ऑयल की मांग में कमी का अनुमान कारण कीमतों में कटौती का फैसला लिया गया है। पीके वेलेग एलएलसी के एनर्जी एनलिसिस्ट फिल वर्लेगर का कहना है कि, सऊदी अरब द्वारा क्रूड की कीमतों में कटौती की घोषणा के बाद एशियाई खरीदारों के लिए डब्ल्यूटीआई क्रूड में रुचि घटेगी, जिसका असर बाजार में भी दिखेगा।

हालांकि क्रूड की कीमतों में अप्रैल के निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई है। पेट्रोलियम एक्सपोर्टर देशों और सहयोगियों के संगठन ‘ओपेक+’ द्वारा की गई रिकॉर्ड आपूर्ति के चलते यह रिकवरी देखी गई है। इसके अलावा क्रूड को कमजोर अमेरिकी डॉलर से भी सहारा मिला है।

क्रूड ऑयल की कीमतों को तय करने के लिए ऑयल उत्पादक देश 17 सितंबर को बैठक करने जा रहे हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kangana Ranaut Shiv Sena Mumbai Update | Latest & Breaking News On Kangana Ranaut; BMC Demolish Illegal Constructions At Kangana Ranaut's Office In Mumbai | BMC ने एक्ट्रेस का ऑफिस तोड़ा, 2 घंटे तक कार्रवाई की; कंगना ने शिवसेना से कहा- दुश्मनों ने साबित किया कि मुंबई को PoK कहकर गलती नहीं की

Wed Sep 9 , 2020
Hindi News Local Maharashtra Kangana Ranaut Shiv Sena Mumbai Update | Latest & Breaking News On Kangana Ranaut; BMC Demolish Illegal Constructions At Kangana Ranaut’s Office In Mumbai मुंबई13 मिनट पहले कॉपी लिंक यह फोटो कंगना रनोट के बांद्रा में पाली हिल स्थित ऑफिस का है। बीएमसी ने बुधवार को […]