Donald Trump nominates for 2021 Nobel Peace Prize, MP for Norway recommends award for agreement between Israel and UAE | ट्रम्प नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट, इजराइल-यूएई के बीच समझौता कराने के लिए नॉर्वे के सांसद ने प्राइज देने की सिफारिश की

  • Hindi News
  • International
  • Donald Trump Nominates For 2021 Nobel Peace Prize, MP For Norway Recommends Award For Agreement Between Israel And UAE

वॉशिंगटनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो 13 अगस्त की उस बैठक की है जिसमें ट्रम्प ने इजराइल और यूएई के बीच समझौता कराया था। इसी समझौते को कराने के लिए उन्हें नोबेल पीस प्राइज देने की सिफारिश की गई है। -फाइल फोटो

  • नॉर्वे के सांसद क्रिस्चियन टिबरिंग गेये ने कहा- नोबेल कमेटी तथ्यों पर गौर करे, ट्रम्प के बर्ताव पर नहीं
  • 2018 में भी ट्रम्प को उत्तर कोरिया से विवाद सुलझाने के लिए इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, नॉर्वे के सांसद क्रिस्चियन टिबरिंग गेये ने ट्रम्प को प्राइज देने के लिए नोबेल कमेटी को चिट्‌ठी लिखी है।गेये ने इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच शांति समझौता करवाने के लिए ट्रम्प को यह पुरस्कार देने की सिफारिश की है। इससे पहले 2018 में भी ट्रम्प को उत्तर कोरिया से विवाद सुलझाने के लिए इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था।

गेये ने चिट्ठी में लिखा है, ‘‘उम्मीद है कि यूएई और इजराइल के बीच शांति समझौते के बाद मध्य पूर्व के दूसरे देश भी ऐसा ही करेंगे। यह समझौता गेम चेंजर होगा। इससे पूरे क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ेगा और समृद्धि आएगी।’’

गेये ने कहा- तथ्यों पर गौर करे नोबेल कमेटी

गेये ने कहा, ‘‘मैं ट्रम्प का बड़ा समर्थक नहीं हूं, लेकिन दूसरे नेताओं को फैसले लेने के मामले में ट्रम्प को फॉलो करना चाहिए। कमेटी को पुरस्कार देने में तथ्यों पर गौर करना चाहिए। इस बात पर नहीं कि वे कभी-कभी किस तरह का बर्ताव करते हैं। मुझे लगता है कि ट्रम्प ने देशों के बीच शांति कायम करने के लिए ठीक उसी तरह काम किया है जैसा कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दूसरे नॉमिनी करते हैं। हाल के सालों में जिन लोगों ने पीस प्राइज जीता है, उन्होंने ट्रम्प से काफी कम काम किया है। उदाहरण तौर पर देखें तो बराक ओबामा ने कुछ नहीं किया।’’

अमेरिका के चार राष्ट्रपतियों को मिल चुका यह पुरस्कार

अब तक अमेरिका के चार राष्ट्रपतियों को नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है। 1906 में थियोडोर रूजवेल्ट को, 1919 में वूडो विल्सन को, 2002 में जिमी कार्टर को और 2009 में बराक ओबामा काे यह प्राइज मिला। ओबामा को यह प्राइज इंटरनेशनल डिप्लोमेसी को मजबूत बनाने और लोगों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए दिया गया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Javipa to contest all seats in Bihar assembly elections: Anil Kumar, Patna News in Hindi

Wed Sep 9 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : बुधवार, 09 सितम्बर 2020 6:41 PM पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जविपा इस दौरान नीतीश सरकार के 15 सालों का हिसाब भी मांगेगी। जविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने […]

You May Like