- Hindi News
- Local
- Bihar
- Tejashwi Yadav | RJD Leader Tejashwi Yadav Appeal 6th Seprt 9 O’clock 9 Minutes, Asks People To Light Diyas
पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हाथ में लालटेन पकड़े तेजप्रताप, राबड़ी और तेजस्वी(बाएं से)।
- तेजस्वी ने लोगों से देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन 9 बजे 9 मिनट तक लालटेन और दीया जलाने की अपील की थी
- ज्यादा संख्या में लालटेन उपलब्ध नहीं हो सका तो कार्यकर्ताओं ने चाइनीज लाइट से काम चलाया
रोजगार के मुद्दे पर राजद ने बुधवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लोगों ने लालटेन जलाने की अपील की थी। सत्ता पक्ष यह लगातार कह रहा है कि बिहार से लालटेन अब गायब हो चुका है। यह बात खुद राजद ने भी साबित कर दी। लालू परिवार के लोगों ने तो 9 बजे लालटेन जलाया लेकिन राजद के कुछ नेताओं को चाइनीज लालटेन से काम चलाना पड़ा। इस खास दिन के लिए भी राजद नेताओं को लालटेन नहीं मिली। पार्टी दफ्तर में भी ऐसा ही हाल था। कुछ के पास लालटेन थी तो कुछ के पास चाइनीज।
तेज-तेजस्वी और राबड़ी ने जलाया लालटेन
10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के बाहर रात 9 बजे लालू परिवार बाहर आया। तेजप्रताप, तेजस्वी और राबड़ी देवी ने 9 मिनट तक लालटेन जलाया। उनके पीछे खड़े सुरक्षा गार्ड और कुछ लोग चाइनीज पकड़े हुए थे।

चाइनीज लालटेन जलाते राजद कार्यकर्ता।
क्या नौकरी के लिए दलितों को सिर में गोली खानी होगी?
9 मिनट लालटेन जलाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश के युवा निराश और हताश हैं। उनके परिवार के जीवन में अंधकार है। इस अंधकार को मिटाने के लिए हमलोग खड़े हैं। बिहार में सबसे अधिक युवा हैं। बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है। डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी यहां नीतीश कुमार कोई कल-कारखाना नहीं खुलवा पाए। जो सरकारी पद खाली हैं उन्हें भी नहीं भरा गया। 4.5 लाख सरकारी पद खाली हैं। डबल इंजन की सरकार ने नौजवानों को ठगा है। नौजवानों को इनसे सिर्फ धोखा मिला है। नौजवान जब पूछता है कि नौकरी कब मिलेगी तब सरकार डंडे चलवाती है।
नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर एससी/एसटी एक्ट खत्म करा रहे हैं। चुनाव आया है तो दलितों को लुभाने के लिए कह रहे हैं कि सिर में गोली खाओगे तब नौकरी देंगे। क्या परिवार के सदस्य को नौकरी मिले इसके लिए दलितों को जान देनी होगी। आप हत्या को बढ़ावा दे रहे हैं। सवर्ण, पिछड़ा और अल्पसंख्यक के परिवार में किसी की मौत होगी तो नौकरी क्यों नहीं देंगे? ये लोग सिर्फ जाति की राजनीति कर रहे हैं। जितनी भी बहालियां होती हैं उसमें विशेष जाति और विशेष क्षेत्र के लोगों को नौकरी मिलती है। बहालियों में बड़े पैमाने पर धांधली होती है, लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं होती है।
5 अप्रैल को मोदी की अपील पर लोगों ने जलाया था टॉर्च
5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खौफ के अंधकार को मिटाने के लिए लोगों से रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद कर दीया जलाने की अपील की थी। देशवासियों ने मोदी की इस अपील का जोरदार समर्थन करते हुए दीया जलाकर एकजुटता का संदेश दिया था।

यह तस्वीर 5 अप्रैल की है जब पीएम मोदी की अपील पर राबड़ी और तेजप्रताप ने लालटेन जलाया था।
0