Pakistan The former Prime Minister Nawaz sharif latest news| Nawaz sharif sent a reply from London to the court on the issue of corruption – my health does not allow me to return | पूर्व प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले में पेशी पर कोर्ट को लंदन से जवाब भेजा- मेरी सेहत मुझे लौटने की इजाजत नहीं देती

  • Hindi News
  • International
  • Pakistan The Former Prime Minister Nawaz Sharif Latest News| Nawaz Sharif Sent A Reply From London To The Court On The Issue Of Corruption My Health Does Not Allow Me To Return

इस्लामाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पिछले साल नवंबर से लंदन में इलाज चल रहा है।- फाइल फोटो

  • नवाज ने वकील के जरिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट को अपनी मेडिकल रिपोर्ट भेजी है, इस पर लंदन के सर्जन डॉ डेविड लॉरेंस का साइन है
  • कोर्ट ने पिछले हफ्ते अल अजीजीयाह भ्रष्टाचार मामले में नवाज को 10 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार के मामले में पेशी को लेकर बुधवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपना जवाब भिजवाया। इसमें शरीफ ने कहा है, ‘मेरी सेहत मुझे लंदन में अपने घर से बाहर निकलने तक की इजाजत नहीं देती। मैं कोर्ट में पेश नहीं हो पाऊंगा। मुझे कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जाए। नवाज की ओर से उनके वकील अमजद परवेज ने कोर्ट को यह जवाब सौंपा। नवाज ने कोर्ट को अपनी मेडिकल रिपोर्ट भेजी है। इस पर लंदन के सर्जन डॉ डेविड लॉरेंस का साइन है।

नवाज शरीफ के खिलाफ अल अजीजीयाह भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने पिछले हफ्ते नवाज को 10 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर फरार होने की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पिछले महीने भी कोर्ट नहीं पहुंचे थे नवाज
नवाज पर तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में 17 अगस्त को भी इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। वे उस समय भी कोर्ट नहीं पहुंचे थे। उस समय शरीफ ने कहा था कि डॉक्टरों ने उन्हें बाहर निकलने से मना किया है। अगर वे ऐसा करते हैं तो कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। 70 साल के शरीफ का लंदन में पिछले साल नवंबर से इलाज चल रहा है। लाहौर हाईकोर्ट से उन्हें सिर्फ 4 हफ्ते के लिए देश से बाहर जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन वे अब तक नहीं लौटे हैं।

भ्रष्टाचार के दो मामलों में आरोपी हैं नवाज

नवाज शरीफ पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के दो मामलों में आरोपी हैं। इनमें से एक अल अजीजीयाह भ्रष्टाचार मामला है, जिसमें उनपर रिश्वत लेने का आरोप है। कोर्ट ने उन्हें इस मामले में 7 साल की सजा सुनाई थी। लंदन जाने से पहले वे इसी मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद थे। नवाज तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले के भी आरोपी हैं। उन पर सिर्फ 15% कीमत देकर तोशाखाना से गाड़ियां लेने का आरोप है। इस मामले उनके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी हो चुका है।

अलग-अलग देशों के राजनेताओं से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. मलेशिया के पूर्व पीएम दोषी:नजीब रजाक भ्रष्टाचार के सात मामलों में दोषी पाए गए, 12 साल की जेल और करीब 368 करोड़ रु. जुर्माना लगाया गया

2. इजराइली पीएम के बेटे ने मांगी माफी:बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर ने हिंदुओं से माफी मांगी, सोशल मीडिया पर मां दुर्गा की फोटो से जुड़ा मीम शेयर किया था

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ryan Reynolds Got Rick Moranis To Film A Mint Mobile Ad, And It's Canadian Gold

Thu Sep 10 , 2020
Short, sweet, with the classic Rick Moranis’ look, like he has no idea what’s going on, this ad is everything I needed for today. The real mystery is how Ryan Reynolds was able to convince Rick Moranis to agree to the ad in the first place. After all, he’ll be […]

You May Like