JEE Main 2020 updates| Students who are unable to appered in exam due to infection will get another chance for exam, result can be released on September 11 | कोरोना संक्रमित कैंडिडेट्स को मिलेगा एक और मौका, 15 दिन के अंदर फिर होगा परीक्षा का आयोजन, 11 सितंबर को जारी हो सकता है रिजल्ट

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main 2020 Updates| Students Who Are Unable To Appered In Exam Due To Infection Will Get Another Chance For Exam, Result Can Be Released On September 11

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के बीच हुई जेईई मेन परीक्षा के बाद अब कैंडिडेट्स इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस सिलसिले में हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी कि परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा अगर शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘’सरकार पर भरोसा जताने और जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद। इसके अलावा परीक्षा का रिजल्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है और जल्द ही नतीजे जारी किए जाएंगे।

1 से 6 सितंबर तक होगी परीक्षा

1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित हुई जेईई मेन में संक्रमण के चलते जो स्टूडेंट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं,उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सितंबर में ही ऐसे कैंडिडेट्स की परीक्षा करवाएगी। हालांकि, इसमें वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे, जो एक से छह सितंबर के बीच कोरोना संक्रमित थे।

15 दिन के अंदर फिर होगा एग्जाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जेईई मेन का आयोजन 15 दिन के अंदर दोबारा करवाने की जल्द ही घोषणा होगी। कैंडिडेट्स को पुराने आवेदन पत्र में सुधार का मौका मिलेगा। इसी आवेदन पत्र में उन्हें कोविड-19 संक्रमण का सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा। यह सर्टिफिकेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी लैब या अस्पताल से जारी होना चाहिए।

नीट दोबारा करवाने पर फैसला करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय

अधिकारी के मुताबिक, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट 13 सितंबर के बाद कब दोबारा होगा, इसका फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को लेना है। दरअसल, पिछले हफ्ते एनटीए ने मंत्रालय को इस बारे में पत्र लिखा था। हालांकि, नीट में भी जेईई-मेन की तरह ही 13 सितंबर से पहले कोविड-19 संक्रमित होने वाले कैंडिडेट्स को ही राहत मिलेगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ESAF SFB's fintech conclave to focus on digital banking

Thu Sep 10 , 2020
Through this conclave, ESAF aims to provide fintech firms a platform to showcase new digital banking solutions that facilitate last-mile financial inclusion. ESAF Small Finance Bank will organise a fintech conclave and the event will focus on digital banking with innovative technologies. The conclave is open for start-ups, established and […]

You May Like