- Hindi News
- Career
- JEE Main Result 2020 Live Updates; National Testing Agency (NTA) Will Declare The JEE Main Results 2020 Today
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज शुक्रवार को जेईई मेन के नतीजे जारी करेगी। इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाले इस एग्जाम का आयोजन 1 से 6 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन मोड के जरिए किया गया था। परीक्षा के बाद ही उम्मीदवार कट ऑफ जारी होने का इंतजार कर हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन में सफल होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 27 सितंबर, 2020 को होने वाली जेईई एडवांस्ड के लिए 12 सितंबर, 2020 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर जेईई मेन एग्जाम रिजल्ट/स्कोरकार्ड 2020 पर क्लिक करें।
- अब पर एक नया पेज ओपन होने पर मांगी गई डिटेल्स भरें।
- सबमिट करते ही आपका जेईई मेन स्कोर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने जानकारी दी थी कि जेईई मेन 2020 परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सरकार पर विश्वास जताने और जेईई मेन परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है और जल्द ही नतीजे जारी किए जाएंगे।
0