Israel and Bahrain deal to fully normalise their relations | ट्रम्प ने घोषणा की- इजराइल और बहरीन शांति समझौते के लिए सहमत, 30 दिन में खाड़ी देश के साथ यह दूसरी डील

वॉशिंगटन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बहरीन के किंग हमद बिन ईसा अल खलीफा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। (फाइल फोटो)

  • 1948 में आजादी के बाद इजराइल का किसी अरब देश के साथ यह सिर्फ चौथा समझौता है
  • राष्ट्रपति ट्रम्प ने मध्यस्थता कर अगस्त में यूएई और इजराइल के बीच शांति समझौता कराया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की है कि इजराइल और खाड़ी देश बहरीन ने अपने संबंधों को पूरी तरह से सामान्य बनाने के लिए ऐतिहासिक समझौता किया है। उन्होंने ट्वीट किया- 30 दिनों में इजरायल के साथ शांति समझौता करने वाला दूसरा अरब देश।

दशकों से ज्यादातर अरब देशों ने इजराइल का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि वे फिलिस्तीन विवाद के निपटारे के बाद ही अपने संबंधों को बेहतर करेंगे। लेकिन, पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात इजराइल के साथ शांति समझौता करना पर सहमत हो गया।

ट्रम्प ने ट्वीट किया- आज एक और ऐतिहासिक सफलता!” हमारे दो महान दोस्त इजराइल और किंगडम ऑफ बहरीन शांति समझौते के लिए सहमत हैं।

यह ट्रम्प के लिए दो महीने के भीतर दूसरी डिप्लोमेटिक जीत है। इससे उन्हें देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में इजराइल समर्थक इवांजेलिकल क्रिश्चन्स में अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी। बीते हफ्ते ही ट्रम्प ने कोसोवा को इजराइल को मान्यता देने के लिए मनाया था। वह सर्बिया की एंबेसी तेल अवीव से येरूशलम शिफ्ट करवाने में भी मध्यस्थता कर रहे हैं।

मिडिल ईस्ट के लिए ऐतिहासिक समझौता

ट्रम्प, नेतन्याहू और किंग हमाद ने एक साझा बयान में कहा है कि यह मिडिल ईस्ट के लिए एक ऐतिहासिक समझौता होगा। अच्छी अर्थव्यवस्था और डायनेमिक सोसाइटी वाले इन दोनों देशों (बहरीन और इजराइल) के बीच खुली बातचीत से क्षेत्र में एक अच्छा बदलाव आएगा। स्थिरता और सुरक्षा बढ़ेगी और समृद्धि आएगी।

इजराइल ने चार खाड़ी देशों से समझौता किया

1948 में आजादी के बाद इजराइल का किसी अरब देश के साथ यह सिर्फ चौथा समझौता है। पिछले महीने यूएई के अलावा, वो जॉर्डन और मिस्र के साथ समझौता कर चुका है। अगस्त में यूएई से समझौता होने से पहले इजराइल का खाड़ी अरब देशों के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं था। दोनों की ईरान को लेकर चिंताओं ने उनके बीच एक अनौपचारिक संपर्क को जन्म दिया है।

ये भी पढ़ें…

अमन की उम्मीद:इजराइल और यूएई के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता; इजराइल की आजादी के 72 साल में किसी अरब देश से यह सिर्फ तीसरा करार

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bapu, JP, Lohia, Ambedkar and Karpoori are not allowed to bear the picture of a family of five: Raghuvansh Prasad | बापू, जेपी, लोहिया, अंबेडकर और कर्पूरी की जगह एक परिवार के पांच की तस्वीर बर्दाश्त नहीं: रघुवंश प्रसाद

Sat Sep 12 , 2020
Hindi News Local Bihar Bapu, JP, Lohia, Ambedkar And Karpoori Are Not Allowed To Bear The Picture Of A Family Of Five: Raghuvansh Prasad पटना/दिल्ली10 घंटे पहले कॉपी लिंक राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच चिट्ठियों का […]

You May Like