Parliament Monsoon Session Today Live Updates News In Hindi Opposition Will Corner Govt Over Several Issues – Parliament Live Updates: अधीर रंजन बोले- प्रश्नकाल हटाकर हो रही है लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश

प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते सांसद
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

खास बातें

कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। कार्यवाही में हिस्सा लेने वाले सांसदों का रविवार को कोविड परीक्षण किया गया। निगेटिव रिपोर्ट वाले सांसद कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी सांसद मिलकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है जो सीमा पर डटकर मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित उन सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हुआ है। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-

लाइव अपडेट

10:59 AM, 14-Sep-2020

असाधारण स्थिति में हो रहा है सत्र का आयोजन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘अधिकांश दलों के नेताओं ने 30 मिनट के प्रश्नकाल और शून्यकाल पर सहमति व्यक्त की। हमने आपको (अध्यक्ष) इससे अवगत कराया कि आपके द्वारा कौन सा निर्णय लिया गया। मैं सदन के सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि असाधारण स्थिति में सत्र आयोजित किया जा रहा है।’

 

10:57 AM, 14-Sep-2020

सरकार चर्चा से नहीं भाग रही है: प्रह्लाद जोशी

भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘यह असाधारण स्थिति है। जब असेंबली एक भी दिन के लिए मिलने को तैयार नहीं हैं, तो हम लगभग 800-850 सांसदों से मिल रहे हैं। सरकार पर सवाल उठाने के कई तरीके हैं, सरकार चर्चा से भाग नहीं रही है। हम चर्चा के लिए तैयार हैं।’
 

 

10:54 AM, 14-Sep-2020

दोनों सदनों को कोरोना की जानकारी देंगे स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन सोमवार को संसद के दोनों सदनों को कोरोना और उसे लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे।

10:51 AM, 14-Sep-2020

ओवैसी बोले- प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस होना जरूरी है

एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस होना बहुत जरूरी है। विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी इसकी मांग की। वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कहा कि प्रश्नकाल संसदीय प्रणाली के मूलभूत ढांचे से जुड़ा हुआ है। 

10:41 AM, 14-Sep-2020

लोकतंत्र का गला घोटने की कर रहे हैं कोशिश: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस के नेता-प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘प्रश्नकाल स्वर्णिम घंटा है लेकिन आप कहते हैं कि परिस्थितियों के कारण इसे चालू नहीं रखा जा सकता है। आप संसद की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं लेकिन प्रश्नकाल को समाप्त कर दिया। आप लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रहे हैं।’
 

10:37 AM, 14-Sep-2020

लोकसभा की कार्यवाही हुई शुरू

लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब लोकसभा के सांसद राज्यसभा और राज्यसभा के सांसद लोकसभा में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस सत्र को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चला रहे हैं। 

10:33 AM, 14-Sep-2020

पूरा देश सैनिकों के साथ खड़ा है: संजय राउत

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘पूरा देश सैनिकों के साथ खड़ा है फिर चाहे केंद्र में किसी की भी सरकार हो। हम हमेशा ऐसा करेंगे।’
 

09:49 AM, 14-Sep-2020

हम मजबूती से सेना के साथ हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, ‘सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है। उन्होंने कब भारत और चीन के रक्षा और विदेश मंत्रियों की वार्ता पर हमें रिपोर्ट किया है? सरकार को देश को विश्वास में लेने की जरूरत है। सेना के समर्थन का प्रश्न बहस से परे है। हम मजबूती से अपनी सेना के साथ हैं।’
 

 

09:45 AM, 14-Sep-2020

आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक लगी रोक

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पूर्व सांसदों/ एमएलसी/ विधायकों/ व्यक्तिगत सचिवों/ व्यक्तिगत सहायकों/ परिवार के सदस्यों/ निजी मेहमानों और संसद भवन के भीतर आने वाले आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है।
 

 

स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, वर्तमान लोकसभा सदस्य वसंतकुमार और 13 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को निचले सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित हो गई।
 

मास्क पर नारे लिखकर लाए हैं सांसद

सांसद अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मास्क पर नारे लिखकर लाए हैं। नीट के खिलाफ डीएमके ने मास्क पर ‘बैन नीट, सेव तमिलनाडु स्टूडेंट्स’ लिखा है।
 

कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने लोकसभा में लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार चीन पर अपना रुख साफ करे। उन्होंने चीन द्वारा जासूसी के मु्द्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि चीन भारत की बड़ी हस्तियों की जासूसी कर रहा है। भारत की जासूसी होना चिंता की बात है। चीन की शेनझेन इंफोटेक कंपनी जासूसी कर रही है।
 

 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

लोकसभा में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनका जिक्र करते हुए कहा कि वह एक सफल वक्ता और प्रशासक थे। उनका ज्ञान और अनुभव अद्वितीय था।

सत्र की शुरुआत से पहले मोदी- जल्द से जल्द विकसित हो वैक्सीन

मानसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘संसद सत्र विशिष्ट समय पर शुरू हो रहा है। कोरोना भी है और कर्तव्य भी। सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना। मैं उनका अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। इस बार लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन में अलग-अलग समय पर होगी। संसद की कार्यवाही शनिवार-रविवार को भी चलेगी। सभी सांसदों ने इसे स्वीकार किया है। जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी कोने से जल्द से जल्द इसकी वैक्सीन विकसित हो, हमारे वैज्ञानिक सफल हों और हम इस समस्या से सभी को बाहर निकालने में सफल हों। मुझे विश्वास है कि सभी सदस्य मिलकर संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है जो सीमा पर डटकर मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं।’

 

गरीब और ग्रामीण छात्रों को सपने से दूर करता है नीट: डीएमके सांसद

डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा, ‘नीट उन गरीब और ग्रामीण छात्रों को सपने से वंचित करता है जो स्कूली शिक्षा में उच्च अंक प्राप्त करते हैं। वे नीट की परीक्षा नहीं दे पाते क्योंकि वे निजी कोचिंग प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं। इस परीक्षा के डर से तमिलनाडु में 11 छात्रों ने आत्महत्या की है।’
 

 

संसद परिसर में जारी है सैनिटाइजेशन कार्य

मानसून सत्र की शुरुआत से पहले संसद परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
 

 

सत्र की शुरुआत से पहले डीएमके ने किया प्रदर्शन

मानसून सत्र की शुरुआत से पहले द्रविड़ मुनेत्र कड़घम (डीएमके) के सांसदों टीआर बालू और कनिमोझी ने संसद परिसर में नीट परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन किया।
 

 

दोनों सदनों में सांसदों के लिए आएगा पैक्ड फूड

कोविड-19 के मद्देनजर मानसून सत्र के दौरान सांसदों को कैंटीन में पैक्ड भोजन दिया जाएगा। इस संदर्भ में, संसद की कैंटीन से एक मेन्यू जारी किया गया है। 

 

संसद: अधीर रंजन बोले- प्रश्नकाल हटाकर हो रही है लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश

देश में जारी कोरोना वायरस महामारी के बीच सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसमें सभी सांसद कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नजर आएंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि 18 दिनों के इस सत्र में 18 विधेयक और कुल 47 विषयों को उठाया जाएगा। कोविड-19 की स्थिति के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के समय को चार घंटे कम कर दिया गया है। इस सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही हफ्ते के सातों दिन चलेगी। इसी बीच, शून्यकाल को आधा करने और प्रश्नकाल को पूरी तरह से रद्द करने के सरकार के फैसले से विपक्ष नाराज है। माना जा रहा है कि आज संसद में सत्ता और विपक्ष के बीच गहमा-गहमी देखी जा सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Two Member Team Of Election Commission Will Go To Bihar For Reviewing Election Preparations - चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए आज पटना पहुंचेगा चुनाव आयोग का दल

Mon Sep 14 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Mon, 14 Sep 2020 08:33 AM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP