Patna Murder Update; Lover Blood Found In Her Grilfriends House, Know Details | प्रेमिका के आंगन में मिले खून के छीटे, 50 मीटर दूर पड़ी थी प्रेमी की लाश

पटना25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फतुहा में शव के पास जुटे गांव के लोग।

  • पटना जिले के फतुहा के नत्थुपुर गांव में सोमवार को एक अधेड़ की लाश मिली

पटना जिले के फतुहा के नत्थुपुर गांव सोमवार को एक अधेड़ की लाश मिली। शव जहां मिला वहां से करीब 50 मीटर की दूरी पर उसकी प्रेमिका का घर है। पुलिस जब छानबीन के लिए पहुंची तो उसे प्रेमिका के आंगन में खून के छीटे मिले। घटना नत्थुपुर गांव की है। फतुहा के रायपुरा निवासी सागर गोप नतथुपुर गांव स्थित अपने ससुराल में रहता था। तीन-चार साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। पत्नी के भाई की मौत के बाद वह ससुराल में आकर रहने लगा था।

15 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
इसी गांव के दूसरे टोले की एक महिला से उसका 15 साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। रविवार रात को वह प्रेमिका के घर में था तभी महिला के घर के लोगों ने उसपर हमला कर दिया। पिटाई से जब सागर बेसुध हो गया तब ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई। सोमवार को महिला के घर के लोगों ने उसके शव को बाहर फेंक दिया।

करीब 11 बजे गांव के लोगों की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को खून के निशान महिला के घर के पास और उसकी आंगन में मिले। सबूत मिटाने के लिए महिला ने घर के आंगन को धो दिया था, इसके बाद भी खून के कुछ निशान दीवार पर रह गए थे। पुलिस महिला को पकड़कर थाने ले गई है, उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के महिला के घर से कुछ सबूत भी मिले हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

11 Joseph Gordon-Levitt Movies To Watch Streaming Right Now

Mon Sep 14 , 2020
If you were to put a gun to my head, I would say that this is my favorite Joseph Gordon-Levitt movie. His character, Adam, perfectly walks the line between hopelessness and optimism, and still finds joy in a life that so many would see as nothing more than borrowed time. […]

You May Like