Samajwadi Party Announced, Will Support Rjd In Bihar Elections – समाजवादी पार्टी का एलान, बिहार चुनाव में राजद का करेगी समर्थन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली

Updated Tue, 22 Sep 2020 07:43 AM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जारी हैं। पार्टियों का एक दूसरे को समर्थन और गठबंधन का दौर तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को एलान किया है कि वो आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को समर्थन देगी। पार्टी की तरफ से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई है। 

महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत जारी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी का आरजेडी को समर्थन मिलना महागठबंधन के लिए भी एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।

 

महागठबंधन का मुकाबला एनडीए से होगा। दोनों गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत चल रही है। इसमें गतिरोध भी दिख रहा है। एनडीए में ही लोजपा और जदयू के बीच तनातनी बनी हुई है। 

 

 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जारी हैं। पार्टियों का एक दूसरे को समर्थन और गठबंधन का दौर तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को एलान किया है कि वो आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को समर्थन देगी। पार्टी की तरफ से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई है। 

महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत जारी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी का आरजेडी को समर्थन मिलना महागठबंधन के लिए भी एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।

 

महागठबंधन का मुकाबला एनडीए से होगा। दोनों गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत चल रही है। इसमें गतिरोध भी दिख रहा है। एनडीए में ही लोजपा और जदयू के बीच तनातनी बनी हुई है। 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Upcoming Horror Movies: All The Scary Movies Coming Out, From Late 2020 Through 2021

Tue Sep 22 , 2020
Last Night In Soho – April 23, 2021 Edgar Wright has been playing with genre throughout his career, between making Shaun of the Dead, Baby Driver, Scott Pilgrim vs the World and Hot Fuzz. The filmmaker has made his first true horror movie with Last Night in Soho, a time-bending […]

You May Like