Accused of murderous attack on Daroga and infamous Dayanand Yadav of five thousand arrested | दारोगा पर जानलेवा हमले का आरोपी और पांच हजार का इनामी कुख्यात दयानंद यादव गिरफ्तार

खरीक26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • दारोगा पर जानलेवा हमले का आरोपी और पांच हजार का इनामी कुख्यात दयानंद यादव गिरफ्तार
  • खरीक चौक पर नदी थाने की पुलिस ने दबोचा

खरीक थाने केे तत्कालीन दारोगा द्वारिका प्रसाद मिश्र पर गोलीबारी करने का आरोपी और पांच हजार का इनामी नया टोला भवनपुरा निवासी कुख्यात दयानंद यादव सोमवार की देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नदी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि वह एनएच-31 पर खरीक चौक के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया। वह जानलेवा हमले, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन मामलों में आठ साल से फरार चल रहा था। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। नवगछिया एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात को बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें कि दयानंद का नाम कोसी इलाके का बड़े अपराधियों में शुमार है और वह कुख्यात गयानंद यादव का सगा भाई है।

आठ साल पहले दारोगा पर चलाई थी गोली
19 अप्रैल 2012 को खरीक पुलिस को सूचना मिली थी कि दयानंद यादव अपने गिरोह के साथ पीपरपांती घाट के समीप किसी वारदात को अंजाम देने की रणनीति बना रहा है। इसके बाद तत्कालीन दारोगा द्वारिका प्रसाद मिश्र जवानों के साथ वहां पहुंचे थे।

जैसे ही पुलिस जीप से वे उतरे दयानंद ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी। जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे और सभी अपराधी फरार हो गए थे। इसके बाद से दयानंद फरार चल रहा था। इस मामले में दारोगा ने गयानंद यादव, सिंटू यादव, चंदन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Rey Kenobi May Have Changed Star Wars: Rise of Skywalker

Wed Sep 23 , 2020
Personally, I didn’t think it was necessary to have him come back, but it did bring the franchise completely full circle and add immense stakes for Rey and the Resistance. If Rey was a Kenobi, the franchise could have focused entirely on Rey vs. Kylo Ren as the rest of […]

You May Like