Jap filed affidavit to fulfill promise in three years | तीन साल में वायदा पूरा करने का जाप ने कोर्ट में दाखिल किया शपथपत्र

पटना39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कवि गोपाल सिंह नेपाली की बेटी सविता सिंह नेपाली के साथ पप्पू यादव। सविता बुधवार को जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गईं।

विधानसभा चुनाव से पहले जन अधिकार पार्टी अपना प्रतिज्ञा पत्र जारी करेगी। पहली बार किसी पार्टी अध्यक्ष ने अदालत में शपथ पत्र देकर तीन साल में अपने वायदे को पूरा करने की प्रतिज्ञा ली है। पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया- शपथ पत्र में उन्होंने लिखा है, यदि पार्टी समय सीमा के अंदर अपने किए गए सभी वायदे को पूरा नहीं कर पाती है तो वे पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने अपने वायदों को पूरा करने के लिए तीन साल की समय सीमा तय की है।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता उन सभी नेताओं को सबक को सिखाएगी, जो जीतने के बाद उन्हें भूल जाते हैं। इस बार पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेगी और जनता अपना भरोसा जरूर दिखाएगी। इससे पहले उन्हाेंने हिंदी के प्रसिद्ध कवि गोपाल सिंह नेपाली की बेटी सविता सिंह नेपाली को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

कहा- हमारी पार्टी हर संकट में जनता के बीच होती है। पटना का जलजमाव हो, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार, बाढ़ हो या कोरोना हमारे कार्यकर्ता हमेशा जन सेवा में लगे रहते हैं। इसी भावना से प्रेरित होकर रोज सैकड़ों लोग पार्टी से जुड़ रहे है। इस मौके राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा और अवधेश लालू उपस्थित थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Disney's World Of Avatar Was Almost Something Wilder And Totally Different

Thu Sep 24 , 2020
We might have never seen some of Disney’s Animal Kingdom’s greatest attractions if the original plan had happened. Source link

You May Like