- Hindi News
- Sports
- Suresh Raina Will No Longer Return To Chennai Super Kings| Name Removed From The Team| Raina Had Already Un followed Chennai On Twitter|
दुबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

चेन्नई इस सीजन में अबतक 3 में से 2 मैच हार चुकी है, 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। (फाइल फोटो)
- चेन्नई सीजन में दो मैच हार चुकी है, हार के बाद रैना की वापसी की मांग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी
- सीजन की शुरुआत से पहले ही निजी कारणों का हवाला देकर रैना वापस आ गए थे
चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम की लिस्ट से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम हटा दिया है। अब रैना की वापसी लगभग न के बराबर है। इस बार फैंस मिस्टर आईपीएल को काफी मिस कर रहे हैं। आईपीएल के किंग के नाम से मशहूर सुरेश रैना, निजी कारणों का हवाला देते हुए, सीजन के शुरू होने से पहले ही भारत वापस आ गए थे।
रैना का नाम आईपीएल की वेबसाइट से भी गायब
रैना के वापस आने के बाद से ही, उनकी टीम में वापसी को लेकर चर्चा चल रही थी। खुद सुरेश रैना ने कहा था कि वह कभी भी वापसी कर सकते हैं।
हालांकि अब नहीं लगता कि टीम में उनकी वापसी होगी। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल की वेबसाइट से सुरेश रैना का नाम हटा लिया गया है। टीम के सेक्शन में सभी खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन वहां रैना का नाम नहीं है। इससे यह तो तय हो गया कि रैना इस सीजन में वापसी नहीं करने वाले हैं।

रैना ने चेन्नई को कर दिया था अन-फॉलो
शुक्रवार को चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रैना की वापसी की मांग कर रहे थे। जिसके बाद रैना ने चेन्नई को ट्विटर पर अन-फॉलो कर दिया था। खबरों के मुताबिक रैना ने शनिवार से चेन्नई को ट्विटर पर फॉलो करना बंद कर दिया था।