पटना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बोरिंग रोड में मदर टेरेसा मार्ग के रोड नंबर 22 स्थित रौशन कुमार के किराए के फ्लैट से शुक्रवार को चाेराें ने करीब एक लाख रुपए की ज्वेलरी और पांच हजार रुपए नकद उड़ा लिए। रौशन मदर टरेसा मार्ग में नरसिंह शर्मा के मकान में किराए पर रहते हैं। वे एक निजी संस्थान में ऑडिटर हैं।
घटना की जानकारी होने के बाद रौशन ने एसके पुरी थाने में लिखित आवेदन दिया है। थानेदार सतीश सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। रौशन ने पुलिस को बताया कि वे दिन में करीब 10 बजे ही अपने ऑफिस निकल गए थे। उनकी पत्नी काजल शाम करीब पांच बजे फ्लैट का ताला बंद कर खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी।
इस बीच जब रौशन ऑफिस से लौटे तो देखे कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। अंदर की स्थिति देखकर वे सन्न रह गए। पूरा सामान बिखरा हुआ था। कमरों का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने पुलिस का लिखित दिया कि शातिर ने उनके आलमीरा से पांच हजार नगद, दो पायल, तीन बिछिया, दो सोने की अंगूठी, सहित अन्य जेवरात चुरा लिया।