Rahul Gandhi Priyanka Gandhi: Hathras Gangrape Case Update | UP Police Deployment At Delhi-up Border In Noida Ahead Of Rahul Gandhi Visit | राहुल-प्रियंका 35 सांसदों के साथ हाथरस जा रहे, राहुल का ट्वीट- कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती; दिल्ली-नोएडा फ्लाइवे पर पुलिस ने बैरिकेड लगाए

  • Hindi News
  • National
  • Rahul Gandhi Priyanka Gandhi: Hathras Gangrape Case Update | UP Police Deployment At Delhi up Border In Noida Ahead Of Rahul Gandhi Visit

हाथरस2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो दिल्ली से राहुल के रवाना होने की है। दो दिन पहले भी उन्होंने हाथरस जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

हाथरस गैंगरेप मामले में हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज फिर हाथरस के जा रहे हैं। उनके काफिले में कांग्रेस के 35 सांसद भी शामिल हैं। राहुल ने ट्वीट किया है कि दुनिया की कोई ताकत मुझे पीड़ित परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती। उधर दिल्ली-नोएडा फ्लाइवे पर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं, रास्ते में बैरिकेड लगा रखे हैं।

इससे पहले गुरुवार को राहुल और प्रियंका को हाथरस जाते वक्त ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोक दिया गया था। दोनों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे कहा कि आपने धारा 188 का वॉयलेशन किया है।

पुलिस ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी थी। धक्कामुक्की में वे नीचे गिर गए, और हाथ में चोट लग गई। राहुल और प्रियंका को 4 घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ा गया। दोनों हाथरस के बुलीगढ़ गांव जाकर गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलना चाहते थे। (पूरी खबर यहां पढ़ें)

राहुल ने दो ट्वीट किए

पीड़ित के गांव के बाहर पुलिस का पहरा
राहुल को पुलिस आज फिर रोक सकती है, क्योंकि पूरे हाथरस जिले में धारा 144 लागू है, सीमाएं सील हैं और विपक्षी दलों के नेताओं को गैंगरेप पीड़ित के गांव में एंट्री नहीं दी जा रही। सरकार ने हाथरस की घटना से जुड़े थाने के पुलिसकर्मियों और आरोपियों के साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों का भी नार्को टेस्ट कराने का फैसला किया है।

प्रियंका ने कहा- पीड़ित परिवार को कैद कर धमकियां दी जा रहीं

तृणमूल सांसदों को भी पुलिस ने धक्के मारकर गिरा दिया था
शुक्रवार को तृणमूल के सांसदों को भी गांव के बाहर ही रोक दिया गया। सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को पुलिस ने धक्के देकर गिरा दिया। तृणमूल सांसद प्रतिमा मंडल और पूर्व सांसद ममता ठाकुर ने हाथरस सदर के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के खिलाफ बदसलूकी का मामला दर्ज करवाया है।

क्या है पूरा मामला?
हाथरस जिले के चंदपा इलाके के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 4 लोगों ने 19 साल की युवती से गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. हाथरस से भास्कर एक्सक्लूसिव:वायरल ऑडियो में जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बताया, वो पीड़ित की बुआ का लड़का है, कहा- पुलिस जाने नहीं दे रही तो फोन भी नहीं कर सकता क्या?

2. दलित लड़की से हाथरस में गैंगरेप:उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ी, जीभ काट दी, 15 दिन सिर्फ इशारे से बताती रही, रात 3 बजे जिंदगी से जंग हार गई वो बेटी

3. गैंगरेप पीड़िता के भाई ने छिपकर फोन किया, कहा- हमारा पूरा परिवार नजरबंद है, हम घर से नहीं निकल सकते, बाथरूम भी नहीं जाने दे रही पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gaya Bihar Rape News: Misdeed Of Minor Girl In Gaya Konch, Victim Hanged Due To Shame - बिहार: गया में नाबालिग लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, शर्म के चलते पीड़िता ने लगाई फांसी

Sat Oct 3 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया Updated Sat, 03 Oct 2020 12:16 PM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें हाथरस में हुई दुष्कर्म की घटना के बाद से पूरे देश […]

You May Like