Increase in the number of domestic air passengers; Reforms continue since September: report | घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी; सितंबर से सुधार जारी : रिपोर्ट

  • Hindi News
  • Business
  • Increase In The Number Of Domestic Air Passengers; Reforms Continue Since September: Report

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सितंबर में कंपनियों ने करीब 46 प्रतिशत क्षमता के साथ काम किया जो अगस्त में 33 प्रतिशत थी।

  • इक्रा के मुताबिक घरेलू विमानन कंपनियों ने अपनी क्षमता में विस्तार किया है
  • सितंबर में घरेलू यात्रियों की संख्या में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में सितंबर में सुधार जारी रहा। मासिक आधार पर अगस्त के मुकाबले इसमें 37 से 39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार हालांकि सालाना आधार पर सितंबर में घरेलू यात्रियों की संख्या में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इक्रा के मुताबिक घरेलू विमानन कंपनियों ने भी अपनी क्षमता में विस्तार किया है।

सितंबर में 46 प्रतिशत क्षमता के साथ यात्रा

सितंबर में कंपनियों ने करीब 46 प्रतिशत क्षमता के साथ काम किया जो अगस्त में 33 प्रतिशत थी। नागर विमानन मंत्रालय ने जून में कंपनियों को अपनी क्षमता 45 प्रतिशत तक बढ़ाने की अनुमति दी थी। यह 27 जून से प्रभावी हुई। उसके बाद दो सितंबर को इसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया। इसके अलावा मंत्रालय ने अगस्त के अंत में विमानन कंपनियों के लिए कई और राहतों की घोषणा की। इसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन देना, पैकेज्ड खाना और पेय पदार्थ देना और मनोरंजन सेवाएं उपलब्ध कराने की भी अनुमति दे दी।

25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया

इक्रा के उपाध्यक्ष किंजल शाह ने कहा कि लॉकडाउन के बाद 25 मई से जब घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया तो पहले दिन 416 उड़ानों चली। 28 सितंबर को यह संख्या बढ़कर 1,488 हो गयी। सितंबर में प्रतिदिन औसत 1,311 उड़ानें परिचालित हुईं। यह अगस्त 2020 के 930 रोजाना उड़ानों से बेहतर लेकिन सितंबर 2019 के 2,874 की औसत दैनिक उड़ानों से कमतर स्थिति है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coronavirus Novel Corona Covid 19 5 oct Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 | ट्रम्प के बाद उनकी प्रेस सेक्रेटरी भी कोरोना पॉजिटिव, मलेशिया के पीएम अपने मंत्री के संक्रमित होने के बाद क्वारैंटाइन हुए; दुनिया में 3.55 करोड़ केस

Mon Oct 5 , 2020
Hindi News International Coronavirus Novel Corona Covid 19 5 Oct Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 वॉशिंगटनएक घंटा पहले वॉशिंगटन में एक टीवी इंटरव्यू से पहले अपना मास्क हटातीं प्रेस सेक्रेटरी कायले मैकनी। शुक्रवार को अमेरिका राष्ट्रपति ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी […]