- Hindi News
- Business
- Market
- Gold Futures On Wednesday Fell By 0.76 Per Cent To Rs 50,140 Per 10 Gram And Silver Futures Dropped By Rs 546 To Rs 60,025 Per Kg
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई
- न्यूयॉर्क में सोना 0.68% की गिरावट के साथ 1,895.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था
- न्यूयॉर्क में चांदी 0.51% की गिरावट के साथ 23.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी
बुधवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 386 रुपए गिरकर 50,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 546 रुपए गिरकर 60,025 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने की कीमतों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 386 रुपए या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15,129 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 530 रुपए या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,319 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 729 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.68% की गिरावट के साथ 1,895.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 546 रुपए या 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,025 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 16,404 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.51% की गिरावट के साथ 23.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
मंगलवार को रही थी गिरावट
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 66 रुपए या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,692 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 15,932 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 130 रुपए या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,862 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 666 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।
दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 104 रुपए या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,837 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 16,701 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।