After the nomination was canceled, the supporters of the candidate created a ruckus, policemen including SI were injured in the ballot | नामांकन रद्द होने के बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हंगामा, रोड़ेबाजी में एसआई समेत पुलिसकर्मी घायल

खिजरसराय9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्क्रूटिनी में नामांकन रद्द होने के बाद राजजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने घंटों किया बवाल
  • खिजरसराय बाजार को कराया गया बंद, अनुमंडल परिसर में लगी कई बाइक जब्त, 17 नामजद व 150 अज्ञात पर केस

नीमचक बथानी अनुमंडल मुख्यालय में विधानसभा चुनाव नामांकन के स्क्रूटिनी के दौरान राष्ट्रीय जन जन पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार का नामांकन रद्द होने की सूचना पर पार्टी समर्थकों ने जमकर हंगामा और पथराव किया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को अतरी विधानसभा के लिए हुए नामांकन के उपरांत उसकी स्क्रूटिनी की जा रही थी।

इसी दौरान किसी अधिकारी ने प्रत्याशी शैलेन्द्र को उनके नामांकन रद्द करने की सूचना दी। सूचना के बाद राजजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार के समर्थक काफी संख्या में अनुमंडल परिसर में एकजुट होने लगे। भीड़ जमा होते देख पुलिसकर्मियों ने दो-तीन लोगों को पकड़कर हिरासत में ले लिया।
पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में दो घंटे तक की गई रोड़ेबाजी
राजजपा समर्थक अपने साथियों को पुलिस द्वारा पीटता देख उग्र हो गए। भीड़ में जमा लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते हंगामा पथराव में बदल गया। पुलिस और पब्लिक के बीच दो घंटे तक रोड़ेबाजी होती रही। मौके पर डीएसपी, अतरी थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार, खिजरसराय थानाध्यक्ष अजय कुमार और भारी पुलिस बल रहने के बावजूद लगभग दो घंटे तक अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय और डीएसपी कार्यालय से 50 मीटर की दूरी पर उपद्रवी पुलिस पर रोड़ेबाजी और पथराव करते रहे।

प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार समेत कई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हंगामा करने के आरोप में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार सहित नैली निवासी राकेश कुमार,अनिल सिंह, रामानुज शर्मा, सुभम झा, सतेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी मनीष कुमार पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने खिजरसराय बाजार को जबरन बंद करा दिया और पूरे बाजार को पुलिस छावनी में बदल कर दिया गया है। पुलिस ने अनुमंडल परिसर में लगे कई बाइक को भी जब्त कर लिया है। पथराव में अनुमंडल परिसर के बाहर लगे एक बोलेरो वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

प्रत्याशी का आरोप-जान-बूझकर नामांकन किया गया रद्द
वहीं प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि मेरा नामांकन जान-बूझकर रद्द कर दिया गया है। हेल्प डेस्क पर बैठे अधिकारी ने नामांकन पत्र में कुछ गलती होने पर सिर्फ उस पेज के बदलने को कहा, जिसमें गलती हुई है। किन्तु फिर अचानक नामांकन रद्द करने की सूचना दे दी गई, जिसकी शिकायत जनरल ऑब्जर्बर से लिखित रूप में की गई हे। इधर, राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि साजिश के तहत राजजपा के प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है। हमलोग चुनाव आयोग में संबंधित अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।

सब इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल
पथराव में एक सब इंस्पेक्टर भागवत चौहान और सिपाही गौतम कुमार घायल हुए हैं। दोनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में किया जा रहा है। बताया कि निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 17 को नामजद और 150 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। –विनय कुमार शर्मा, डीएसपी नीमचक बथानी।

न्यूज कवरेज के लिए गए भास्कर के पत्रकार पर भी किया हमला
इस घटनाक्रम के दौरान दैनिक भास्कर के संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार को भी शिकार बनाया। न्यूज कवरेज को गए धर्मेन्द्र पर हमला बोल दिया गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वहीं उनका मोबाइल भी छीन लिया गया। खिजरसराय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के गया जयप्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After Doctor Strange Joined Spider-Man 3, Another Marvel Actor Wants To Join The Cast

Sat Oct 10 , 2020
While Netflix’s superhero shows were set within the Marvel Cinematic Universe, none of the new heroes have appeared on the big screen. Aside from Daredevil, characters Jessica Jones, Luke Cage, Iron Fist, and Punisher were all starred in their own series. So if Marvel Studios wants to bring those specific […]

You May Like