Former minister and JDU candidate Manoj Kushwaha returned symbol after internal protests | अंदरूनी विरोध के बाद पूर्व मंत्री और जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने लौटाया सिंबल

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Former Minister And JDU Candidate Manoj Kushwaha Returned Symbol After Internal Protests

पटना25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुजफ्फरपुर के मीनापुर से एनडीए प्रत्याशी और पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने शनिवार को सिंबल लौटा दिया है।

  • मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा सीट से मिला था टिकट, कुढ़नी से जीतते रहे हैं चुनाव
  • भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय को उम्मीदवार बनाने की मांग की थी

मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने शनिवार को पार्टी में चल रहे अंदरूनी विरोध के बाद सिंबल लौटा दिया। एनडीए से सीट दिए जाने पर जदयू और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध मचाया था। प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि किसी स्थानीय को जदयू टिकट दे।

पिछले 3-4 दिनों में मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि पूर्व मंत्री ने सिंबल लौटा दिया। मनोज कुशवाहा मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे हैं लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता ने हराया था। इस बार कुढ़नी सीट भाजपा के पास है। इसलिए उन्हें मीनापुर से प्रत्याशी बनाया गया था। इसके बाद जदयू-भाजपा ने विरोध में तीन सभाएं की थीं। सबसे पहले भाजपा नेता अजय कुमार ने लोगों के साथ बैठक कर मुद्दा बनाया था। पिछली बार उन्हें मौजूदा विधायक और आरजेडी नेता मुन्ना यादव ने हराया था। भाजपा की हार के कारण भी कार्यकर्ता इस बार वहां अति सक्रिय हैं। इसके बाद जदयू के पंकज किशोर, जदयू महिला सेल की वीणा यादव ने भी कुशवाहा का विरोध किया था। इन सभाओं में इतनी भीड़ जुटी कि अंततः मनोज कुशवाहा को सिंबल लौटाना पड़ा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Timothy Dalton’s James Bond Movies: Which 007 Adventure Is The Best?

Sat Oct 10 , 2020
Which Dalton Film Has The Better Villain? The one aspect of The Living Daylights that kind of glares in hindsight is, in fact, its villains. Joe Don Baker’s arms dealer Brad Whitaker would have been enough to suffice, with the most threatening presence in the film, the aptly named Necros […]

You May Like