- Hindi News
- Local
- Bihar
- Muzaffarpur
- Civil Surgeon Launches Pulse Polio Campaign From Sadar Hospital, Target To Give 7 Lakh 92 Thousand 268 Children Up To 15 Drugs
मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना की वजह से स्थगित पल्स पोलियो अभियान रविवार को फिर शुरू हुआ। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने सदर अस्पताल में एक नवजात को दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की। डीआईओ एके पांडे अभियान की दिनभर माॅनिटरिंग करते रहे। 5 वर्ष तक की उम्र के 7 लाख 92 हजार 268 बच्चों को 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में दवा पिलाने का लक्ष्य है।
टीम में हाउस-टू-हाउस 1787 टीम 274 ट्रांजिट टीम, 30 वन मैन टीम और 58 मोबाइल टीमें शामिल हैं। अभियान को सुचारु ढंग से संपन्न कराने को लेकर आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम और एनसीसी कैडेट्स को लगाया गया है। डीआईओ ने बताया, अभियान के सफल संचालन के लिए कई स्तरों पर मॉनिटरिंग टीमें गठित की गईं हैं। 612 सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
इधर, 32 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के कैडेट्स ने भी अभियान में योगदान देना शुरू किया है। रविवार को इसकी शुरुआत जंक्शन से की गई। यहां बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई गई। समादेशी पदाधिकारी ले. कर्नल मनमोहन ठाकुर ने बताया, स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने में एनसीसी के कैडेट बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।