Bihar Election: Pramod Tiwari Became Star Campaigner Of Congress In Bihar Election – Bihar Election: बिहार चुनाव में प्रमोद तिवारी बने कांग्रेस के स्टार प्रचारक 

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जिसमे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी को भी शामिल किया गया है। प्रमोद तिवारी को स्टार प्रचारक बनाये जाने से उत्साहित कांग्रेसियो ने सिविल लाइन्स स्थित उनके आवास पर फूल माला पहनाकर नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। 

इस मौके पर प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी की नौजवान और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनमानस में घोर आक्रोश व्याप्त है। जिसका परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव में साफ देखने को मिलेगा। वहीं दो तिहाई बहुमत के साथ आरजेडी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रमोद तिवारी ने दो टूक शब्दों में कहा की बिहार में नीतीश सरकार की विदाई गाजे.बाजे के साथ तय है।

उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार को भी आड़ें हाथों लिया। यमुनापार जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, गंगापार जिलाध्यक्ष रामकिशुन पटेल, शहर अध्यक्ष नफीस अनवर, मकसूद खान, सुधाकर तिवारी, तलत अजीम,मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, गौरव पाण्डेय,  महेश त्रिपाठी, जावेद उर्फी, दीपचंद्र शर्मा, मुन्ना उपाध्याय, नैय्यर रिजवी, मकसूद शेख, तंजीद अेहमद, अजगर मदनी, दानिश माबूद समेत आदि लोग मौजूद रहे।

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जिसमे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी को भी शामिल किया गया है। प्रमोद तिवारी को स्टार प्रचारक बनाये जाने से उत्साहित कांग्रेसियो ने सिविल लाइन्स स्थित उनके आवास पर फूल माला पहनाकर नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। 

इस मौके पर प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी की नौजवान और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनमानस में घोर आक्रोश व्याप्त है। जिसका परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव में साफ देखने को मिलेगा। वहीं दो तिहाई बहुमत के साथ आरजेडी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रमोद तिवारी ने दो टूक शब्दों में कहा की बिहार में नीतीश सरकार की विदाई गाजे.बाजे के साथ तय है।

उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार को भी आड़ें हाथों लिया। यमुनापार जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, गंगापार जिलाध्यक्ष रामकिशुन पटेल, शहर अध्यक्ष नफीस अनवर, मकसूद खान, सुधाकर तिवारी, तलत अजीम,मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, गौरव पाण्डेय,  महेश त्रिपाठी, जावेद उर्फी, दीपचंद्र शर्मा, मुन्ना उपाध्याय, नैय्यर रिजवी, मकसूद शेख, तंजीद अेहमद, अजगर मदनी, दानिश माबूद समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

What will the theatres screen from Oct 15? Bihar is ready for a Sushant Singh Rajput festival : Bollywood News

Mon Oct 12 , 2020
Now that it’s pretty much clear that the movie theatres in India will be allowed to screen films from October 15, the question that needs to be answered is, what will the cinemas screen since theatres in Maharashtra remain closed? Bihar has the solution. Local distributors say they are planning […]

You May Like