Bihar Election 2020 Cm Nitish Kumar Attacked On Opposition, Said Did Nothing For Health And Education When In Power – Bihar Election 2020: सीएम नीतीश कुमार का विपक्ष पर हमला, कहा- सत्ता में रहने पर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वाकयुद्ध जारी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री एवं जदयू नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र की स्थिति खराब होने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल जब राज्य में विपक्षी दल की सरकार थी तब इन क्षेत्रों में कोई काम नहीं किया गया और अब इस बारे में बात की जा रही है।

उन्होंने राजद की ओर परोक्ष संकेत करते हुए कहा कि ‘गड़बड़ करने वाले को विकास कहां से दिखेगा? विकास सकारात्मक सोच वालों को ही दिखेगा।’ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डिजिटल माध्यम से जनता दल यूनाटेड (जदयू) के ‘निश्चय संवाद’ को संबोधित करते हुए नीतीश ने ‘जल जीवन हरियाली’ और ‘हर घर नल से जल योजना’ सहित शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया।

नीतीश ने पूछा- 15 साल पति-पत्नी ने क्या किया?

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी का नाम लिए बिना सवाल किया कि ‘15 साल पति-पत्नी ने राज किया, तब क्या किया? पहले इन लोगों (विपक्ष) ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं दूसरे क्षेत्र में क्या काम किया था?’

गौरतलब है कि नीतीश पिछले 15 साल से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इससे पहले लालू प्रसाद की पार्टी राजद 15 साल तक राज्य में सत्ता में थी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि ‘ये लोग सेवा के विशेषज्ञ नहीं बल्कि परिवार के निजी उत्थान के विशेषज्ञ हैं।’

हमारे लिए पूरे बिहार की जनता परिवार है- नीतीश

मुख्यमंत्री ने राजद का नाम लिए बिना कहा कि ‘कुछ लोग सिर्फ परिवार की बात करते हैं और बेटा-बेटी, पति-पत्नी करते रहते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारे लिए पूरे बिहार की जनता परिवार है।’

शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सरकार के कार्यो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘पहले हमारे विद्यार्थी इंजीनियरिंग, मेडिकल पढ़ने के लिए बाहर जाते थे। हमने राज्य में ही पढ़ने के लिए व्यवस्था की, संस्थान शुरू किए तथा छात्रों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सहायता दी।’ कुमार ने कहा कि विपक्ष रोजगार की बात करता है, लेकिन जब उनका शासन था तब 95 हजार 734 लोगों को 15 साल में भर्ती किया गया था जबकि हमने अपने 15 साल के शासन में छह लाख आठ हजार 893 युवाओं को भर्ती किया।

गौरतलब है कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के हालात को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया था और कहा था कि विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी पांच लाख 50 हजार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है। यादव ने कहा था कि उनकी सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का निर्णय किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद सरकार के दौरान अनेक हत्याएं, नरसंहार और दंगे हुए जबकि वर्तमान सरकार ने कानून का राज स्थापित करने की दिशा में काम किया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि लोग अल्पसंख्यकों के नाम पर वोट लेते हैं, लेकिन उन्होंने इस वर्ग के लिए किया क्या है? उन्होंने सवाल किया कि भागलपुर में जो दंगा हुआ उसके लिए क्या किया गया?

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘भागलपुर दंगे में इतने अल्पसंख्यक लोगों की जान गई लेकिन उनके (राजद) कार्यकाल में पीड़ितों को न इंसाफ मिला और न कोई सुविधा। कुमार ने कहा कि जदयू की सरकार बनते ही उन्होंने पहले इनके लिए आयोग का गठन किया। जो दोषी बचाए गए थे, उनको सजा दिलवाई गई। साथ में पीड़ितों को हर प्रकार से मदद पहुंचाई गई और प्रभावितों को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का प्रावधान किया गया।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sidharth Malhotra to star in Ronnie Screwvala’s next thriller : Bollywood News

Tue Oct 13 , 2020
Sidharth Malhotra has been wooing his audience with the action genre and is all set to take up on another project on the same lines. Currently working on Shershaah, Sidharth Malhotra will also be seen in the remake of Thadam. The actor has been picking gritty and serious roles and […]

You May Like