Bihar Muzaffarpue Court Dismisses Case Filed Against Bollywood Veterans For Sushant Singh Rajput Death – बिहार: सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड के दिग्गजों के खिलाफ दायर मामले को अदालत ने किया खारिज 

सुशांत सिंह राजपूत
– फोटो : फाइल फोटो

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन को लेकर बॉलीवुड की बडी हस्तियों जैसे सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली के खिलाफ दायर एक परिवाद पत्र को बुधवार को खारिज कर दिया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार ने स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा दायर उक्त परिवाद को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला उनकी अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

ओझा ने सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए 17 जून को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भादवि की धाराओं 306, 109, 504 और 506 के तहत उक्त परिवाद दायर किया था।

ओझा ने कहा कि ‘मैं जिला अदालत के समक्ष मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के फैसले को चुनौती दूंगा। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बिहार दुख की लहर में है । हमें उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए।’

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन को लेकर बॉलीवुड की बडी हस्तियों जैसे सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली के खिलाफ दायर एक परिवाद पत्र को बुधवार को खारिज कर दिया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार ने स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा दायर उक्त परिवाद को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला उनकी अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

ओझा ने सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए 17 जून को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भादवि की धाराओं 306, 109, 504 और 506 के तहत उक्त परिवाद दायर किया था।

ओझा ने कहा कि ‘मैं जिला अदालत के समक्ष मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के फैसले को चुनौती दूंगा। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बिहार दुख की लहर में है । हमें उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nana Patekar to play the role of spymaster Rameshwar Nath Kao in the web series and film made by Firoz Nadiadwala  : Bollywood News

Thu Jul 9 , 2020
Film producer Firoz Nadiadwala is making a web series and a feature film on the life of legendary spymaster Rameshwar Nath Kao. Kao is the founder of India’s external intelligence agency, Research and Analysis Wing (RAW).  Talking to a news agency, Nadiadwala said that they have been working on the […]

You May Like