Swami Chinmayanand Rape Case News Update; Girl Denies Rape Allegations Former Union Minister | चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की अपने बयान से पलटी, वकील ने कोर्ट में उसके खिलाफ ही अर्जी लगाई

लखनऊ/ शाहजहांपुर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीड़ित लड़की अदालत में गवाही के दौरान चिन्मयानंद के खिलाफ लगाए गए आरोपों से मुकर गई। लड़की के वकील ने कोर्ट में उसे Hostile बताया।

  • इसी साल लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में केस ट्रांसफर किया गया था
  • 20 सितंबर 2019 को पुलिस ने आरोपी चिन्मयानंद की आश्रम से गिरफ्तारी की थी

यूपी के शाहजहांपुर में एलएलएम छात्रा से यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को पीड़ित लड़की अदालत में गवाही के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद उर्फ कृष्णपाल सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों से मुकर गई। इसके कारण उसके वकील ने ही लड़की को बयान से पलटने वाला (Hostile) घोषित कर दिया और उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत अदालत में केस की एक अर्जी दाखिल कर दी।

एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने अभियोजन की इस अर्जी को रजिस्टर करने और इसकी कॉपी पीड़ित और अभियुक्त को देने का आदेश दिया, ताकि वे जवाब दाखिल कर सकें। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी।

पिछले साल 24 अगस्त को स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने एक वीडियो वायरल कर चिन्मयानंद पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। यह डिग्री कॉलेज चिन्मयानंद का ही है। पीड़ित के पिता ने शाहजहांपुर स्थित कोतवाली में उनके विरुद्ध केस दर्ज कराया था। इसी मामले में चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने एक अज्ञात मोबाइल नंबर से 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का केस दर्ज करा दिया था।

चिन्मयानंद की पिछले साल आश्रम से गिरफ्तारी हुई थी
यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद की 20 सितंबर 2019 को मुमुक्ष आश्रम से गिरफ्तारी हुई थी। एसआईटी ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया था। मामले में 4 नवंबर 2019 को एसआईटी ने चिन्मयानंद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। उन पर आईपीसी की धाराएं 376(सी), 354(डी), 342 व 506 लगाई गई थीं। 13 पेज के चार्जशीट में 33 गवाहों के नाम और 29 दस्तावेजी सबूतोें की लिस्ट भी दी गई थी।

एमपी-एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था मामला
इसी साल 3 फरवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद केस की सुनवाई शाहजहांपुर जिला अदालत से लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर की गई थी। इसी रोज हाईकोर्ट से अभियुक्त चिन्मयानंद की जमानत अर्जी भी मंजूर हुई थी। आरोप लगाने वाली युवती पर भी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोप हैं ओर कोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tejashwi Yadav Nomination Update | Mahagathbandhan CM Face Candidate RJD Leader Tejashwi Yadav On Nitish Kuamr Over Unemployment | बिहार में आतंक है लेकिन बेरोजगारी का, भुखमरी का, पलायन का और इसे एनडीए सरकार ने फैलाया: तेजस्वी

Wed Oct 14 , 2020
Hindi News Local Bihar Tejashwi Yadav Nomination Update | Mahagathbandhan CM Face Candidate RJD Leader Tejashwi Yadav On Nitish Kuamr Over Unemployment पटना8 मिनट पहले कॉपी लिंक तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। ​​​​​​राजद नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन दाखिल किया, […]

You May Like