Roads to be repaired in 6 districts, government approved 106.30 crore for seven schemes | 6 जिलों में दुरुस्त होंगी सड़कें, सात योजनाओं के लिए 106.30 करोड़ की सरकार ने दी मंजूरी

  • लखीसराय में एनएच 333 के लिए 19.96 करोड़ और नालंदा में एनएच 33 के लिए 25.25 करोड़ की मंजूरी
  • दरभंगा जिले की दो योजनाओं के लिए पथ निर्माण विभाग ने 29.64 करोड़ रुपए मंजूर किए

दैनिक भास्कर

Jul 10, 2020, 04:45 PM IST

पटना. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य के छह जिले की सात योजनाओं के लिए 106.30 करोड़ रूपये की मंजूरी दे दी गई है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 83 किमी लंबी में सड़कों का विकास होगा। जिन जिलों की योजनाओं की स्वीकृति दी गई है उनमें लखीसराय, नालंदा, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर शामिल हैं।

दरभंगा जिले की दो योजनाओं के लिए 29.64 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गयी है। लखीसराय में नेशनल हाईवे 333 के लिए 19.96 करोड़, नालंदा में नेशनल हाईवे 33 के लिए 25.25 करोड़, मुंगेर में धमड़ी मोड़ से असरगंज (लडुआ मोड़) रोड के लिए 9.54 करोड़, समस्तीपुर में कोठिया गांधी चौक से बंगरा हाट भाया बच चैक-सरसौना मुन्नीचक रोड के लिए 16.81 करोड़, मुजफ्फरपुर जिले में लक्ष्मी चैक से दादर चैक वाया एन.आई.टी-पुलिस लाइन रोड के लिए 5.08 करोड़, दरभंगा में अहिल्या स्थान से गौतम कुंड (नरौछ) रोड के लिए 24.54 और हायाघाट से अशोक पेपर मिल रोड के लिए 5.09 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है।

मंत्री ने बताया की स्वीकृत योजनाओं को 9 से 15 माह के अंदर पूरा कर लेना है। कार्यों को समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों का दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Palm Springs’ Andy Samberg And Cristin Milioti Paid Detailed Attention To Their Characters’ Time In The Time Loop

Fri Jul 10 , 2020
While montages are commonplace in feature films, found in the majority of releases, they have a special significance in time loop stories. Why? Because as soon as a character is shown in a montage reliving multiple days in a short blast to move the plot along, all concept of chronological […]