Share Market Sensex Nifty Closing On Positive Note Rupee Ended 2 Paise Lower Than Dollar – Sensex Nifty Today: हरे निशान पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, रुपया 73.37 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 448.62 अंक ऊपर 40431.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.94 फीसदी (110.60 अंक) की बढ़त के साथ 11873.05 के स्तर पर बंद हुआ। 

रुपया 73.37 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बावजूद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की मामूली गिरावट के साथ 73.37 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.38 रुपये पर खुला तथा कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले महज दो पैसे की गिरावट के साथ 73.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, गेल, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मीडिया, आईटी, फार्मा और ऑटो लाल निशान पर बंद हुए। 

इन कारकों से तय होगी बाजार की चाल

घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, कोविड-19 से जुड़े घटनाक्रमों तथा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली का सिलसिला भी देखने को मिल सकता है। यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से पिछले सप्ताह बाजार की धारणा प्रभावित हुई। आगे चलकर भी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है। इस सप्ताह एशियन पेंट्स, एसीसी, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और आईडीबीआई बैंक के तिमाही नतीजे आएंगे। 

बढ़त पर खुला था बाजार

सेंसेक्स की शुरुआत आज 348.55 अंक (0.87 फीसदी) ऊपर 40331.53 के स्तर पर हुई थी और निफ्टी की शुरुआत 116.75 अंक (0.99 फीसदी) ऊपर 11,879.20 पर हुई थी। विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। 

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 254.57 अंक ऊपर 39982.98 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.70 फीसदी (82.10 अंक) की बढ़त के साथ 11762.45 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nitish's stance on Tejashwi giving 10 lakh jobs, said- Oo says 10 lakhs will give jobs ... don't start your business in the name of giving jobs | तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के बयान पर नीतीश ने कहा- ऊ कहते हैं 10 लाख नौकरिया देंगे; नौकरिया देने के नाम पर कहीं अपना धंधा ना शुरू कर दें

Mon Oct 19 , 2020
Hindi News Local Bihar Nitish’s Stance On Tejashwi Giving 10 Lakh Jobs, Said Oo Says 10 Lakhs Will Give Jobs … Don’t Start Your Business In The Name Of Giving Jobs गया3 मिनट पहले कॉपी लिंक नीतीश कुमार ने गया के टेकारी में कहा- पहले दलितों के कंधे पर रखकर […]