PM Modi can visit Ayodhya on August 3 or 5, will start construction of Ram temple | मोदी 3 या 5 अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं; कोरोना के चलते भीड़भाड़ नहीं होगी, चुनिंदा केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

  • मंदिर का शिलान्यास 1989 में ही हाे चुका है, प्रधानमंत्री निर्माण की प्रतीकात्मक शुरुआत करेंगे
  • समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरीखे कुछ केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा माैजूद रह सकते हैं

दैनिक भास्कर

Jul 14, 2020, 11:29 PM IST

लखनऊ. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 3 या 5 अगस्त को अयोध्या का दौरा कर सकते हैं। वह मंदिर निर्माण की प्रतीकात्मक शुरुआत करेंगे। सूत्राें के मुताबिक, काेराेना संकट के चलते कार्यक्रम में भीड़ नहीं रहेगी। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरीखे कुछ केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा माैजूद रह सकते हैं।

ट्रस्ट की अगली बैठक 18 जुलाई को होनी है

प्रधानमंत्री के दौरे की औपचारिक घोषणा अगले हफ्ते होने की उम्मीद है। कोरोना संकट के कारण अप्रैल में होने वाली श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की दूसरी बैठक टल गई थी। बैठक अब 18 जुलाई को अयोध्या में होगी। इसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम, मंदिर निर्माण पर संभावित खर्च का आकलन, अभी तक मिले दान समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी बैठक में शामिल हाेंगे।

मिट्‌टी की जांच और नींव की तैयारी हाे चुकी है पूरी

ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमलनयन दास ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की औपचारिकता ही बची है। मंदिर का शिलान्यास 1989 में ही हो चुका है। निर्माण के लिए समतलीकरण, मिट्टी की जांच, नींव की तैयारी हाे चुकी है।

ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा उनके द्वारा तय समय पर होगा। किसी शुभ मुहूर्त की मजबूरी नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों महंत नृत्य गोपाल दास ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए बुलावा भेजा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tejashwi raised questions on health services, tweeted: CM, if minister is not safe then what about common man? | तेजस्वी ने पूछा-नीतीश कुमार और सुशील मोदी क्या चाहते हैं लोग बूथ के बाद सीधे श्मशान चले जाएं ?

Wed Jul 15 , 2020
तेजस्वी ने कहा-भाजपा-जदयू को लोगों की चिंता नहीं, क्या लाशों के ढेर पर होगा चुनाव ‘बिहार में जब सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा?’ दैनिक भास्कर Jul 14, 2020, 10:55 PM IST पटना. कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर […]

You May Like