न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ, Updated Sat, 24 Oct 2020 12:56 PM IST
मेरठ में लंबे समय से सोतीगंज में चोरी-लूट के वाहन कटते हैं, ये सब जानते हैं। हाजी गल्ला, मन्नू, राहुल काला, गद्दू, इकबाल, जावेद सहित 52 कबाड़ी अब करोड़पति है। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त कबाड़ियों से दोस्ती कर उन्हें ही लूटकर कई पुलिसवाले भी करोड़पति बन गए।