- Hindi News
- Local
- Bihar
- Naxalite Arrested In Begusarai, Naxalism In Bihar, Begusarai, Stf Operation Against Naxalites In Bihar, Naxal Area In Bihar, Naxalism In Bhojpur, Gaya, Jehanabad In Bihar
बेगूसरायएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने नक्सल आकाश को किया गिरफ्तार
- तेघड़ा थाने के नोनपुर गांव का रहनेवाला है नक्सली आकाश
- लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
एसटीएफ को बेगूसराय में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के तेघड़ा में नक्सल छोटू उर्फ आकाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल समेत 5 गोली की बरामदगी हुई हैबताया जा रहा है कि आकाश पर करीब 13 मामले दर्ज हैं। साथ ही नक्सली के साथ इलाके का मोस्ट वांटेड भी है। एसटीएफ ने आकाश को तेघड़ा थाने को सौंप दिया है। तेघड़ा डीएसपी ने बताया कि इसका पूरा नाम दयानंद उर्फ छोटू उर्फ आकाश मालाकार है। जो कि मोस्ट वांटेड नक्सली है।
लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
नक्सली आकाश तेघड़ा थाने के नोनपुर का रहनेवाला है। लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। एसटीएफ ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही है।