Rajasthan Crisis Resort In Which Pilot Camp Resides Become Quarantine Center Ashok Gehlot Rebel Mlas Notice – राजस्थान संकट: सचिन पायलट को मनाने में फिर जुटे दिग्गज कांग्रेसी, प्रियंका भी हुईं सक्रिय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Updated Thu, 16 Jul 2020 12:39 PM IST

सचिन पायलट-प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि उनके लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। वहीं इस मामले में एक बार फिर से प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय हो गई हैं। प्रियंका गांधी ने केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल से सचिन पायलट से बात करने को कहा है और पार्टी में वापस आने को कहा है। दूसरी ओर अशोक गहलोत अब भी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। पायलट गुट के विधायकों को फोन करके वापस आने को कहा जा रहा है।

कपिल सिब्बल बोले- घर वापसी का क्या
कपिल सिब्बल ने राजस्थान मामले में ट्वीट कर कहा, ‘छवि खराब करने के लिए गलत अफवाह फैलाई जा रही है। फिर सचिन पायलट ने कहा कि वो में शामिल नहीं होंगे। मुझे लगता है कि मानेसर में रुके विधायक हरियाणा की भाजपा सरकार की नजरों में छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन घर वापसी का क्या?’

कांग्रेस में दिख रहा है विभाजन
सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाने के बाद राज्य कांग्रेस में स्पष्ट विभाजन दिखाई दे रहा है। वहीं स्पीकर के नोटिस के खिलाफ बागी विधायक अदालत का रुख कर सकते हैं। फिलहाल नोटिस को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। सरकार का भविष्य जो भी हो लेकिन पार्टी नेताओं का मानना है कि यह काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। फिलहाल कांग्रेस कैंप इस बात से संतुष्ट है कि गहलोत बागियों को लेकर अपने मध्यप्रदेश और कर्नाटक के समकक्षों से बेहतर जानकारी रखते हैं। कुछ का मानना है कि उन्होंने पिछले महीने इसे लेकर जो चेतावनी दी थी वह सही थी।

यह भी पढ़ें- राजस्थान संकट: सचिन पायलट बोले- राजद्रोह के नोटिस से आत्मसम्मान को लगी ठेस, बात सत्ता की नहीं..

क्वारंटीन सेंटर बना पायलट खेमे का रिजॉर्ट
दिल्ली के करीब हरियाणा के मानेसर में राजस्थान के बागी कांग्रेस नेता सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक जिस रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं, दावा किया जा रहा है कि वो क्वारंटीन सेंटर है। इस रातोंरात हुए परिवर्तन ने सभी का ध्यान खींचा है क्योंकि कांग्रेस ने आज उन्हें चुनौती देते हुए भाजपा की हरियाणा सरकार के सुरक्षा कवच से बाहर आकर जयपुर वापस लौटने को कहा है। बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट के बाहर क्वारंटीन सेंटर का साइन लगा दिया गया है। किसी भी आंगतुक को अंदर आने की इजाजत नहीं है। गेट पर मौजूद गार्ड का कहना है कि अंदर कोविड-19 के मरीज हैं।

राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के बागी विधायक स्पीकर के नोटिस के खिलाफ अदालत जा सकते हैं। फिलहाल यह तय नहीं है कि वे उच्च न्यायालय जाएंगे या फिर उच्चतम न्यायालय। हालांकि खबरें आ रही हैं कि नोटिस को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने सचिन पायलट सहित कांग्रेस को 19 विधायकों को नोटिस भेजकर 17 जुलाई तक जवाब देने को कहा था।

रमेश मीणा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
गहलोत सरकार ने आरोप लगाए थे कि भाजपा उनके विधायकों को अपनी तरफ करने के लिए 20 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है। अब इसे लेकर पूर्व मंत्री और बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में आने वाले रमेश मीणा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘आज वे कहते हैं कि करोड़ों रुपये के लेन-देन की बातें हो रही हैं। मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हमें कितना पैसा दिया गया था जब मैं कांग्रेस में शामिल हुआ था। सच बताइये। गहलोत के कहने पर बसपा विधायकों ने दो बार अपनी पार्टियों को छोड़ा और कांग्रेस में विलय कर लिया। आज उन्होंने हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इससे हमें बहुत दुख हुआ है। मैं पूछना चाहता हूं कि जब हम बसपा से आए थे, तब हमने उनसे कितना पैसा लिया था?’

राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि उनके लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। वहीं इस मामले में एक बार फिर से प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय हो गई हैं। प्रियंका गांधी ने केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल से सचिन पायलट से बात करने को कहा है और पार्टी में वापस आने को कहा है। दूसरी ओर अशोक गहलोत अब भी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। पायलट गुट के विधायकों को फोन करके वापस आने को कहा जा रहा है।

कपिल सिब्बल बोले- घर वापसी का क्या

कपिल सिब्बल ने राजस्थान मामले में ट्वीट कर कहा, ‘छवि खराब करने के लिए गलत अफवाह फैलाई जा रही है। फिर सचिन पायलट ने कहा कि वो में शामिल नहीं होंगे। मुझे लगता है कि मानेसर में रुके विधायक हरियाणा की भाजपा सरकार की नजरों में छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन घर वापसी का क्या?’

कांग्रेस में दिख रहा है विभाजन
सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाने के बाद राज्य कांग्रेस में स्पष्ट विभाजन दिखाई दे रहा है। वहीं स्पीकर के नोटिस के खिलाफ बागी विधायक अदालत का रुख कर सकते हैं। फिलहाल नोटिस को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। सरकार का भविष्य जो भी हो लेकिन पार्टी नेताओं का मानना है कि यह काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। फिलहाल कांग्रेस कैंप इस बात से संतुष्ट है कि गहलोत बागियों को लेकर अपने मध्यप्रदेश और कर्नाटक के समकक्षों से बेहतर जानकारी रखते हैं। कुछ का मानना है कि उन्होंने पिछले महीने इसे लेकर जो चेतावनी दी थी वह सही थी।

यह भी पढ़ें- राजस्थान संकट: सचिन पायलट बोले- राजद्रोह के नोटिस से आत्मसम्मान को लगी ठेस, बात सत्ता की नहीं..

क्वारंटीन सेंटर बना पायलट खेमे का रिजॉर्ट
दिल्ली के करीब हरियाणा के मानेसर में राजस्थान के बागी कांग्रेस नेता सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक जिस रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं, दावा किया जा रहा है कि वो क्वारंटीन सेंटर है। इस रातोंरात हुए परिवर्तन ने सभी का ध्यान खींचा है क्योंकि कांग्रेस ने आज उन्हें चुनौती देते हुए भाजपा की हरियाणा सरकार के सुरक्षा कवच से बाहर आकर जयपुर वापस लौटने को कहा है। बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट के बाहर क्वारंटीन सेंटर का साइन लगा दिया गया है। किसी भी आंगतुक को अंदर आने की इजाजत नहीं है। गेट पर मौजूद गार्ड का कहना है कि अंदर कोविड-19 के मरीज हैं।


आगे पढ़ें

स्पीकर के नोटिस के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं बागी विधायक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tejashwi attacked Nitish government when bridge collapsed in Gopalganj, said- Vashtha put blacklist in company, Patna News in Hindi

Thu Jul 16 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : गुरुवार, 16 जुलाई 2020 11:40 AM पटना। बिहार के गोपालगंज में पुल ढहने पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस मामले में एक शब्द भी नहीं बोलेंगे। तेजस्वी ने अपने […]