Kim Jong’s sister threatens South Korea – stop sending anti-government pamphlets from across the border or else military action | किम जोंग की बहन ने दक्षिण कोरिया से कहा- सीमा पार से सरकार विरोधी बलून भेजना बंद करे नहीं तो सैन्य कार्रवाई करेंगे

  • दक्षिण कोरिया से सटी सीमा से उत्तर कोरिया में बलून में भरकर पर्चे भेजे जा रहे, इनमें तानाशाह किम की आलोचना करने वाले संदेश होते हैं
  • 7 जून से लेकर अब तक उत्तर कोरिया में 5 लाख बलून छोड़े गए हैं, द. कोरिया का दावा- वह पर्चे भेजने वालों पर कार्रवाई कर रहा है

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 08:48 PM IST

प्योंगयोंग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया पर सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। किम यो ने दक्षिण कोरिया से सटी सीमा से सरकार विरोधी पर्चे भेजे जाने पर शनिवार को नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारी ये पर्चे बलून में भरकर भेज रहे हैं। किम यो ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया अपने प्रदर्शनकारियों को ऐसा करने से नहीं रोकता है तो मेरी सेना कार्रवाई करेगी।

किम यो ने कहा कि मैंने सु्प्रीम लीडर, मेरी पार्टी और सरकार से मुझे मिले अधिकारों का इस्तेमाल किया है और सेना को कार्रवाई करने को कहा है। अब अगली कार्रवाई पर फैसला सेना प्रमुख लेंगे। यह दक्षिण कोरिया को काफी महंगा पड़ेगा।

एक हफ्ते में पांच लाख गुब्बारे छोड़े गए

7 जून से लेकर अब तक उत्तर कोरिया में 5 लाख बलून छोड़े गए हैं। इनमें  किम जोंग उन की ओर से दी जाने वाली परमाणु हमले की आलोचना करने वाले पर्चे होते हैं। इसके अलावा, इनमें उत्तर कोरिया में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर सवाल उठाए जाते हैं। उत्तर कोरिया ने इस पर कई बार आपत्ति जताई है। वहीं, दक्षिण कोरिया का दावा है कि वह पर्चे भेजने वाले प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर रहा है।

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ा तनाव
पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया से सभी तरह का संपर्क बंद करने का ऐलान किया था। उत्तर कोरिया ने कहा था, ‘हम दक्षिण कोरिया से जुड़ी हॉटलाइन समेत सभी कम्युनिकेशन लाइनें बंद कर रहे हैं। वो अब हमारा दुश्मन देश है। दक्षिण कोरिया हमारे खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने वालों को नहीं रोक पाया।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

School and college admission process will start from July for new session in Chhattisgarh, State Agriculture Minister informed | छत्तीसगढ़ में नए सत्र के लिए जुलाई से शरू होगी स्कूल और कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस, राज्य कृषि मंत्री ने की जानकारी

Mon Jun 15 , 2020
प्रवेश के बाद होने वाली प्रक्रियाओं पर हालात के मुताबिक फैसला लिया जाएगा राज्य में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य भी पूरा दैनिक भास्कर Jun 13, 2020, 12:37 PM IST छत्तीसगढ़ के स्कूल और कॉलेज नए सत्र के लिए होने वाले में एडमिशन के बारे में राज्य के […]

You May Like