रायपुर। रायपुर के पंडरी थाने में आरोपित द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में एसपी अजय यादव ने थाने के 4 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। मामले में एसएसपी ने मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश भी दिये है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चाकूबाजी मामले के आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा था, उसी आरोपित में से एक युवक ने बुधवार दोपहर शौचालय का बहाना बनाकर बाथरूम में फांसी लगा ली, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी है।
वहीं इस मामले में जांच चल रही है। मामले में बुधवार की देर शाम को एसएसपी ने उप निरीक्षक खेलन सिंह साहू, प्र. आर. देवधर जंघेल, आर. नंद किशोर गुप्ता, आर. मंजीत केरकेट्टा को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक लाइन अटैच कर दिया है।
यह खबर भी पढ़े: रचे जा रहे हैं विकास के नए आयाम, दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार : अनुराग ठाकुर