न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 30 Oct 2020 07:39 AM IST
तेजस्वी यादव अपने भाई तेजप्रताप के साथ
– फोटो : पीटीआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में एनडीए और महगठबंधन के बीच आर-पार का मुकाबला होने वाला है।
महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव समेत राजद की 27 विधायकों को प्रतिष्ठा दांव पर है। एनडीए के आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है।
एनडीए की प्रतिष्ठा मौजूदा 50 सीटों पर
एनडीए की पचास मौजूदा सीटों पर भाजपा और जदयू की प्रतिष्ठा दांव पर है। दूसरे चरण में एनडीए में भाजपा ने सबसे अधिक 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
इनमें भाजपा की राजद के साथ 27 सीटों पर सीधी टक्कर में है। भाजपा की कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर और माकपा के साथ एक भाकपा के साथ दो और दो सीटों पर माले के साथ मुकाबला है।
इसी प्रकार जदयू अपनी 43 सीटों में सबसे अधिक राजद के साथ 25 सीटों पर आमने-सामने हैं। कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर माले के साथ दो, माकपा के साथ तीन और भाकपा के साथ एक सीट पर आमने सामने की टक्कर है।
शत्रुघ्न सिन्हा, आनंद मोहन के बेटे भी मैदान में
दूसरे चरण की इस अहम लड़ाई में नेता प्रतिपक्ष समेत महागठबंधन के 27 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें तेज प्रताप, ऐज्या यादव, आलोक कुमार मेहता, भाई वीरेंद्र, डॉ रामानुज प्रसाद सहित 19 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी।
इसके अलावा राजद के दो अन्य विधायकों के परिजानों को भी चुनाव में उतारा है। जबकि कांग्रेस तरफ से पांच विधायकों की साख दांव पर है। इस चरण में कुछ चर्चित चेहरे मैदान में हैं। जिनमें बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद और पूर्व सांसद सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा भी शामिल हैं।
दल- प्रत्याशियों की संख्या
- राजद- 56
- कांग्रेस- 24
- माले – 06
- सीपीआई- 04
- सीपीएम- 04
- कुल सीट- 94
डाटा दूसरा चरण दल विजयी सीटें
- राजद : 33
- जदयू : 30
- भाजपा : 20
- कांग्रेस : 07
- लोजपा : 02
- भाकपा-माले : 01
- निर्दलीय : 01
दूसरा चरणः 94 सीटों पर मतदान 3 नवंबर को
- 1463 उम्मीदवार मैदान में
- 1316 पुरुष उम्मीदवार, 146 महिलाएं, एक ट्रांसजेडर
- 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में एनडीए और महगठबंधन के बीच आर-पार का मुकाबला होने वाला है।
महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव समेत राजद की 27 विधायकों को प्रतिष्ठा दांव पर है। एनडीए के आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है।
एनडीए की प्रतिष्ठा मौजूदा 50 सीटों पर
एनडीए की पचास मौजूदा सीटों पर भाजपा और जदयू की प्रतिष्ठा दांव पर है। दूसरे चरण में एनडीए में भाजपा ने सबसे अधिक 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
इनमें भाजपा की राजद के साथ 27 सीटों पर सीधी टक्कर में है। भाजपा की कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर और माकपा के साथ एक भाकपा के साथ दो और दो सीटों पर माले के साथ मुकाबला है।
इसी प्रकार जदयू अपनी 43 सीटों में सबसे अधिक राजद के साथ 25 सीटों पर आमने-सामने हैं। कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर माले के साथ दो, माकपा के साथ तीन और भाकपा के साथ एक सीट पर आमने सामने की टक्कर है।
शत्रुघ्न सिन्हा, आनंद मोहन के बेटे भी मैदान में
दूसरे चरण की इस अहम लड़ाई में नेता प्रतिपक्ष समेत महागठबंधन के 27 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें तेज प्रताप, ऐज्या यादव, आलोक कुमार मेहता, भाई वीरेंद्र, डॉ रामानुज प्रसाद सहित 19 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी।
इसके अलावा राजद के दो अन्य विधायकों के परिजानों को भी चुनाव में उतारा है। जबकि कांग्रेस तरफ से पांच विधायकों की साख दांव पर है। इस चरण में कुछ चर्चित चेहरे मैदान में हैं। जिनमें बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद और पूर्व सांसद सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा भी शामिल हैं।
94 सीटों में महागठबंधन के घटक दलों की उम्मीदवारी
दल- प्रत्याशियों की संख्या
- राजद- 56
- कांग्रेस- 24
- माले – 06
- सीपीआई- 04
- सीपीएम- 04
- कुल सीट- 94
डाटा दूसरा चरण दल विजयी सीटें
- राजद : 33
- जदयू : 30
- भाजपा : 20
- कांग्रेस : 07
- लोजपा : 02
- भाकपा-माले : 01
- निर्दलीय : 01
दूसरा चरणः 94 सीटों पर मतदान 3 नवंबर को
- 1463 उम्मीदवार मैदान में
- 1316 पुरुष उम्मीदवार, 146 महिलाएं, एक ट्रांसजेडर
- 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता
Source link
Fri Oct 30 , 2020
After huge anticipation, the makers of Heropanti 2 have finally announced Tara Sutaria as their female lead opposite Tiger Shroff in the second installment of the successful action franchise. Tara Sutaria is also a part of the producer’s upcoming movie opposite Ahan Shetty. A spokesperson from the production house shares, […]