Bihar Election 2020 Pm Modi In Chhapra Says Mother Dont Worry About Chhath Pooja Your Son Is Sitting In Delhi – बिहार की महिलाओं से बोले पीएम मोदी- मां तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा

Updated Sun, 01 Nov 2020 11:42 AM IST

छठी मइया की पूजा करते श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार में मंगलवार क दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं। इसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार मे जुटी हुई हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे और उन्होंने लालू प्रसाद यादव के गढ़ छपरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जहां विपक्ष पर जमकर हमला किया। वहीं छठ पूजा को लेकर माताओं से निश्चिंत होने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ तक गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे। गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं। कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है। छठ पूजा तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा। मां तुम्हारा बेटा भूखा नहीं सोने देगा। जब छठी मईया की पूजा के दौरान, गंगाजी के किनारे हजारों-हजार महिलाओं की भीड़ जुटती है, तो उनकी सबसे बड़ी जरूरत होती है, साफ गंगा जी का पानी, स्वच्छता। गंगा जी के पानी को स्वच्छ करने के लिए बीते वर्षों में जो प्रयास हुए हैं, उसका असर आप भी देख रहे हैं।’

एक तरफ डबल इंजन सरकार तो दूसरी तरफ डबल युवराज

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकर है तो दूसरी तरफ डबल-डबल सरकार है। उन्होंने कहा, ‘आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।’

बिहार में मंगलवार क दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं। इसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार मे जुटी हुई हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे और उन्होंने लालू प्रसाद यादव के गढ़ छपरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जहां विपक्ष पर जमकर हमला किया। वहीं छठ पूजा को लेकर माताओं से निश्चिंत होने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ तक गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे। गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं। कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है। छठ पूजा तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा। मां तुम्हारा बेटा भूखा नहीं सोने देगा। जब छठी मईया की पूजा के दौरान, गंगाजी के किनारे हजारों-हजार महिलाओं की भीड़ जुटती है, तो उनकी सबसे बड़ी जरूरत होती है, साफ गंगा जी का पानी, स्वच्छता। गंगा जी के पानी को स्वच्छ करने के लिए बीते वर्षों में जो प्रयास हुए हैं, उसका असर आप भी देख रहे हैं।’

एक तरफ डबल इंजन सरकार तो दूसरी तरफ डबल युवराज
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकर है तो दूसरी तरफ डबल-डबल सरकार है। उन्होंने कहा, ‘आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jayalalithaa’s public rally scenes will be shot through CG in Kangana Ranaut’s Thalaivi : Bollywood News

Sun Nov 1 , 2020
We all know former Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa was an exceptional orator. Her public-address rallies were political phenomena that defied all analysis. It, therefore, comes as no surprise to know that the makers of Thalaivi, the multi-lingual Jayalalithaa bio-pic starring Kangana Ranaut were planning to shoot a number of […]

You May Like