MPL Sports Team India Kit Sponsor | Mobile Premier League (MPL) Sports Becomes Kits Sponsors Of Indian Cricket Team | टीम इंडिया की नई किट स्पॉन्सर एमपीएल होगी; हर मैच देगी 65 लाख

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • MPL Sports Team India Kit Sponsor | Mobile Premier League (MPL) Sports Becomes Kits Sponsors Of Indian Cricket Team

मुंबई33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया की नई किट स्पाॅन्सर एमपीएल होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया को वही किट स्पॉन्सर करेगी। इससे पहले नाइकी के साथ 2016 से 2020 तक 370 करोड़ रुपए का करार था। वह 30 करोड़ की रॉयल्टी भी देती थी। फाइल

  • मोबाइल प्रीमियर लीग के साथ तीन साल का करार हुआ है, वह नवंबर 2020 से दिसंबर 2022 तक स्पॉन्सर करेगी
  • नाइकी किट स्पॉन्सर थी, वह 88 लाख रुपए प्रति मैच देती थी,सितंबर में करार खत्म हो गया था

टीम इंडिया की किट स्पाँन्सर गेमिंग कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग होगी।(एमपीएल) वह नाइकी का स्थान लेगी। एजेंसी ने एपेक्स काउंसिल के एक अधिकारी के हवाले से पुष्टि की है कि काउंसिल ने किट स्पॉन्सर के लिए एमपीएल के साथ तीन साल के समझौते के लिए मंजूरी दे दी है। एमपीएल मेन्स, वुमन, इंडिया टीम ए और अंडर-19 टीम की जर्सी स्पॉन्सर होगी। एमपीएल प्रति मैच 65 लाख रुपए देगी। वह 2020 नवंबर से 2023दिसंबर तक टीम इंडिया की किट स्पाॅन्सर होगी।

इससे पहले नाइकी टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर करता था। नाइकी के साथ 2016 से 2020 तक 370 करोड़ रुपए का करार था। साथ ही वह 30 करोड़ की रॉयल्टी भी देती थी। वह प्रति मैच करीब 88 लाख रुपए देता था। नाइकी के साथ करार सितंबर में खत्म हो गया है।

बोर्ड ने तीन महीने पहले किट स्पॉन्सर के लिए निकाली थी बीड

बोर्ड ने नए किट स्पॉन्सर के लिए टेंडर में बेस प्राइज घटा दी थी। पिछली बार के 88 लाख रुपए के मुकाबले इस बार हर मैच के लिए बेस प्राइज 61 लाख रुपए तय की गई थी।

प्यूमा और एडिडास भी किट स्पॉन्सरशिप ने भरी थी बीड

प्यूमा और एडिडास ने भी किट स्पाॅन्सरशिप के लिए बीड पत्र लिए थे। लेकिन उन्होंने बीड नहीं भरे थे। उनका मानना था कि बेस प्राइज और कम होना चाहिए। क्योंकि कोरोना के संक्रमण में यह बेस प्राइज ज्यादा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEET- PG 2021| National Board of Examination (NBE) postponed NEET PG exam, the exam is to be held on January 10 | नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने स्थगित की NEET पीजी परीक्षा, 10 जनवरी को आयोजित होना था एग्जाम, नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी

Mon Nov 2 , 2020
Hindi News Career NEET PG 2021| National Board Of Examination (NBE) Postponed NEET PG Exam, The Exam Is To Be Held On January 10 एक घंटा पहले कॉपी लिंक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET पीजी- 2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित […]

You May Like