Polling begins for 94 seats in Bihar amid tight security, Patna News in Hindi

1 of 1

Polling begins for 94 seats in Bihar amid tight security - Patna News in Hindi




पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे
चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों
में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को
लेकर पूरी व्यवस्था की गई है।
दूसरे चरण में राज्य के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 2.85 करोड़ से अधिक मतदाता
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण के लिए 41,362 मतदान केंद्र बनाए
गए हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की
किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर
शामिल है। इस चरण के चुनाव में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक
27 प्रत्याशी हैं, जबकि दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी
चुनावी मैदान में हैं।

सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात
बजे से शाम छह बजे तक जबकि कई इलाकों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक
ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर
सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

बिहार में विधानसभा की 243
सीटें हैं। तीन चरणों के चुनाव के तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71
सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों
के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Sweet Way Samuel L. Jackson And The Cast Of The Hateful Eight Keep In Touch

Wed Nov 4 , 2020
In the post-Civil War-set The Hateful Eight, Samuel L. Jackson, Kurt Russell, Jennifer Jason Leigh, Walton Goggins, Demian Bichir, Tim Roth, Michael Madsen, Bruce Dern, and James Parks play a collection of strangers/acquaintances who all find themselves trapped in a haberdashery during a terrible Colorado blizzard, and hunker down together […]

You May Like