Bihar Election 2020 Updates; Pm Narendra Modi Open Letter To People Of State, Says Bihar Needs Nitish Kumar Government | प्रचार खत्म होने से 18 मिनट पहले प्रधानमंत्री ने लिखा- बिहार के विकास के लिए मुझे नीतीश सरकार की जरूरत

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Election 2020 Updates; Pm Narendra Modi Open Letter To People Of State, Says Bihar Needs Nitish Kumar Government

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी ने बिहारवासियों के नाम चार पन्नों की चिट्ठी लिखी है।

बिहार चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार गुरुवार को समाप्त हो गया। आखिरी दिन के प्रचार से दूर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों के नाम पत्र लिखा। ‘बिहार के भाइयों और बहनों के नाम मेरा पत्र’ के माध्यम से उन्होंने अंतिम दिन के प्रचार में अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश की। पीएम ने कहा- बिहार का विकास अटके नहीं, इसके लिए उन्हें बिहार में नीतीश कुमार की सरकार की जरूरत है।

बिहार में ईज ऑफ लिविंग लाने का दिया भरोसा
पीएम ने अपने चार पन्नों की चिट्‌ठी में बिहार में ‘ईज ऑफ लाइफ’ यानि बिहारवासियों के जीवन में सुख-सुविधाएं और बढ़ाए जाने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने बिहार में सीएनजी आधारित ट्रैफिक व्यवस्था लाने की बात कही है। बिहार को ऊर्जा गंगा योजना का अहम हिस्सेदार बताते हुए उन्होंने राज्य में गैस बेस्ड इकोनॉमी को विकसित करने की बात कही है।

मोदी के खत की मुख्य बातें

  • साथियों यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि बिहार चुनाव का पूरा फोकस विकास पर केंद्रित रहा। एनडीए सरकार ने पिछले वर्षों में जो कार्य किए, उसका हमने न केवल रिपोर्ट कार्ड पेश किया, बल्कि जनता-जनार्दन के सामने आगे का विजन भी रखा। लोगों को भरोसा है कि बिहार का विकास एनडीए सरकार ही कर सकती है।
  • अव्यवस्था और अराजकता के वातावरण में नव-निर्माण असंभव होता है। 2005 के बाद से बिहार में माहौल भी बदला और नव-निर्माण की प्रक्रिया भी आरंभ हुई। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून का राज, ये सामाजिक और आर्थिक संपन्नता के लिए अनिवार्य हैं। बिहार को ये दोनों एनडीए ही दे सकता है। एनडीए के लिए मानव जीवन की गरिमा सर्वोपरि है।
  • हम हर नागरिक को देश की उन्नति और प्रगति में भागीदार मानते हैं। पहले देश के विकास में बनावटी बाधाएं खड़ी करके रखी गई थीं, जिससे युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए अवसर कम होते गए। लेकिन एनडीए के निरंतर प्रयासों से अब यह स्थिति बदल रही है। एनडीए ने बिहार में बिजली, पानी, सड़क, इलाज, शिक्षा, कानून व्यवस्था, हर क्षेत्र में बहुत काम किया।
  • मूल आवश्यकताओं की पूर्ति के बाद अब यह दशक बिहार की आकांक्षाओं की पूर्ति का है। एनडीए का प्रत्येक साथी, इन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करने के लिए तत्पर है। बिहार को अभाव से आकांक्षा की ओर ले जाना एनडीए सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
  • एनडीए ‘हर घर जल’ के सपने को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है। इससे करोड़ों लोगों, विशेषकर महिलाओं के जीवन स्तर में बहुत बड़ा सुधार आएगा। साथियों, कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाना एनडीए की पहली प्राथमिकता है। अच्छे एयरपोर्ट, वाटर-पोर्ट, बेहतर रोड के लिए बिहार में लगातार काम हो रहा है।
  • कनेक्टिविटी जितनी ज्यादा बढ़ेगी, उतना ही गरीब, किसान, नौजवान और मध्यम वर्ग की ‘ईज ऑफ लिविंग’ में भी सुधार आएगा। बिहार को आधुनिक बनाने में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा योगदान होगा। आज बिहार ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना’ का बड़ा हिस्सेदार है, बिहार गैस बेस्ड इकॉनॉमी का अहम अंग भी बन रहा है।
  • आज बिहार में CNG आधारित ट्रैफिक व्यवस्था का नेटवर्क भी तैयार हो रहा है। गंगा पर बन रहे पहले इनलैंड वॉटरवे से भी बिहार को बहुत लाभ होगा। आज बिहार में दुकान या फैक्ट्री चलाने वाले, इंजीनियर-डॉक्टर से लेकर रेहड़ी-पटरीवाले तक, हर कोई भयमुक्त होकर अपना काम कर रहा है।
  • आज जब यहां के लोग आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं, तो उसके पीछे एनडीए सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की ठोस बुनियाद है। मातृभाषा में शिक्षा के निर्णय का बिहार ने हृदय से स्वागत किया है। इससे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खुलेंगे।
  • बिहारवासी ‘स्वामित्व योजना’ का भी बहुत उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे हैं। साथियों,बिहार में वोट पड़ रहा हैजात-पात पर नहीं, विकास परझूठे वादों पर नहीं, पक्के इरादों परकुशासन पर नहीं, सुशासन परभ्रष्टाचार पर नहीं, ईमानदारी पर, अवसरवादिता पर नहीं, आत्मनिर्भरता के विजन पर, मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं।
  • बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं, इसलिए मुझे बिहार में नीतीशजी की सरकार की जरूरत है। मुझे विश्वास है, डबल इंजन की ताकत इस दशक में बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी। जय बिहार, जय भारत!

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Issue With Bringing X-Men Into The MCU, According To The ‘90s Cartoon Showrunner

Thu Nov 5 , 2020
CinemaBlend participates in affiliate programs with various companies. We may earn a commission when you click on or make purchases via links. The Marvel Cinematic Universe is constantly growing, and moviegoers can’t wait to dive back in when Phase Four finally begins with Black Widow. The storytelling possibilities are seemingly […]