09:39 PM, 07-Nov-2020
टुडेज चाणक्य ने महागठबंधन को दिया पूर्ण बहुमत
बिहार चुनाव को लेकर जितने भी सर्वे आए हैं, उनमें टुडेज-चाणक्य के सर्वे ने महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलते दिखाया है। इसके तहत महागठबंधन को 180 सीटें मिलने की बात कही जा रही है। वहीं, एनडीए को 55 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिलने अनुमान जताया जा रहा है।