Covid-19: Lalu Yadav’s Attack On Nitish Government, Said- Jdu Leaders Are Rallying As ‘vultures’ – कोविड-19: लालू यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- ‘गिद्ध’ बन रैली कर रहे है जदयू नेता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sun, 19 Jul 2020 09:47 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। रविवार को उनके ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात के दयनीय, अराजक और विस्फोटक होने की बात कहते हुए आरोप लगाया गया कि इस रोग पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार को ‘बाज’ बनने की जगह सत्ताधारी दल जदयू के नेता लोगों का ‘शिकार’ करने के लिए ‘गिद्ध’ बन आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर रैली कर रहे हैं।

पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची में जेल में सजा काट रहे लालू ने आरोप लगाया, ‘बिहार में कोरोना के कारण स्थिति दयनीय, अराजक और विस्फोटक है। स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए सरकार को बाज बनना था लेकिन जदयू नेता लोगों का शिकार करने के लिए ‘गिद्ध’ बन रैली कर रहे है। मुख्यमंत्री चार महीनों में चार बार भी आवास से बाहर नहीं निकले।’

लालू का इशारा आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू द्वारा आयोजित किए जा रहे वर्चुअल संवाद की ओर था।

बिहार जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू की उक्त टिप्पणी की भाषा को ‘अराजक, बर्बर और हिंसक’ बताते हुए आरोप लगाया कि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को झेल रही है और पिछले 100 घंटे में 10 लाख नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 दिन में बिहार सहित नौ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है।

राजीव ने कहा, ‘यह एक चुनौती है लेकिन राज्य की मशीनरी स्थिति से निपटने में सक्षम है।’ उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की टिप्पणी पूरी मानवता के लिए शर्म की बात है।

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। रविवार को उनके ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात के दयनीय, अराजक और विस्फोटक होने की बात कहते हुए आरोप लगाया गया कि इस रोग पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार को ‘बाज’ बनने की जगह सत्ताधारी दल जदयू के नेता लोगों का ‘शिकार’ करने के लिए ‘गिद्ध’ बन आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर रैली कर रहे हैं।

पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची में जेल में सजा काट रहे लालू ने आरोप लगाया, ‘बिहार में कोरोना के कारण स्थिति दयनीय, अराजक और विस्फोटक है। स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए सरकार को बाज बनना था लेकिन जदयू नेता लोगों का शिकार करने के लिए ‘गिद्ध’ बन रैली कर रहे है। मुख्यमंत्री चार महीनों में चार बार भी आवास से बाहर नहीं निकले।’

लालू का इशारा आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू द्वारा आयोजित किए जा रहे वर्चुअल संवाद की ओर था।

बिहार जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू की उक्त टिप्पणी की भाषा को ‘अराजक, बर्बर और हिंसक’ बताते हुए आरोप लगाया कि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को झेल रही है और पिछले 100 घंटे में 10 लाख नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 दिन में बिहार सहित नौ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है।

राजीव ने कहा, ‘यह एक चुनौती है लेकिन राज्य की मशीनरी स्थिति से निपटने में सक्षम है।’ उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की टिप्पणी पूरी मानवता के लिए शर्म की बात है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Marvel’s Robert Downey Jr. And Tom Holland Send Heartwarming Messages To Young Fan Who Braved Dog Attack

Sun Jul 19 , 2020
It has to be a little overwhelming, in a good way, to suddenly be treated like a VIP by your heroes. Bridger has received other supportive messages from the Avengers crew, including Mark Ruffalo and even the Russo Brothers. He’s also heard from other non-MCU heroes, including Shazam’s Zachary Levi […]

You May Like