नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

इंग्लैंड के गेंदबाज सिबली ने अंपायर्स को बताया कि उन्होंने गलती से बॉल पर थूक लगाया है। इसके बाद अंपायर ने गेंद को सैनिटाइज किया।
- वेस्टइंडीज पहली पारी में 287 रन पर ऑल आउट
- इंग्लैंड ने पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन पर घोषित की थी
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन खेल को कुछ देर के लिए रोका गया। अंपायर्स ने बॉल को सैनिटाइज किया। इसके बाद खेल फिर से शुरू हुआ। दरअसल, वेस्टइंडीज की बैटिंग के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज डॉम सिबली ने गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने अंपायर को बताया कि यह उन्होंने गलती से किया है।
इसके बाद अंपायर ने गेंद को केमिकल से डिसइंफेक्ट किया। बता दें कि नए नियम के तहत गेंदबाजी टीम को ऐसा करने पर दो बार चेतावनी दी जाएगी और अगर इसके बाद भी गेंदबाज थूक का इस्तेमाल करता है, तो सजा के तौर पर गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह रन बल्लेबाजी कर रही टीम के स्कोर में जुड़ जाएंगे।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए
इससे पहले वेस्टइंडीज की पूरी टीम चौथे दिन पहली पारी में 287 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर स्टोक्स (16) और कप्तान जो रूट (8) रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 219 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 8 विकेट बाकी हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन बारिश में धुला
तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। अंपायर्स ने शेड्यूल टाइम से तीन घंटे पहले ही तीसरे दिन का खेल रद्द कर किया था।
0