Corona Broke All Records In Delhi, More Than Eight And A Half Thousand Patients In A Day – सावधान! दिल्ली में कोरोना ने तोड़ दिये हैं सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 8593 संक्रमित, 85 मौतें

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली

Updated Thu, 12 Nov 2020 12:00 AM IST

कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिका
– फोटो : Ehre Lab, UNC School of Medicine

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

राजधानी में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 8593 संक्रमित मिले, जबकि 85 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 7264 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पिछले 24 घंटे में हुई 64121 सैंपल की जांच में 13.40 फीसदी संक्रमित मिले हैं, जो राष्ट्रीय औसत 4.2 फीसदी से करीब तीन गुना अधिक है। राजधानी में कुल 459975 हो गए हैं। अब तक 410118 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7228 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना की मृत्युदर घटकर 1.57 फीसदी हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 42629 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से विभिन्न अस्पतालों में 8497, कोविड केयर सेंटर में 825 और कोविड हेल्थ सेंटर में 279 मरीज हैं। होम आइसोलेशन में 24435 मरीज उपचाराधीन हैं।

विभाग के अनुसार, वंदे भारत के तहत आए मरीज 194 बेड पर हैं। बीते मंगलवार को आरटी-पीसीआर से 19304 और रैपिड एंटीजन से 44817 सैंपल की जांच हुई है। दिल्ली में अभी तक 5262045 सैंपल की जांच हो चुकी हैं। हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 4016 हो गई है।

राजधानी में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 8593 संक्रमित मिले, जबकि 85 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 7264 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पिछले 24 घंटे में हुई 64121 सैंपल की जांच में 13.40 फीसदी संक्रमित मिले हैं, जो राष्ट्रीय औसत 4.2 फीसदी से करीब तीन गुना अधिक है। राजधानी में कुल 459975 हो गए हैं। अब तक 410118 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7228 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना की मृत्युदर घटकर 1.57 फीसदी हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 42629 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से विभिन्न अस्पतालों में 8497, कोविड केयर सेंटर में 825 और कोविड हेल्थ सेंटर में 279 मरीज हैं। होम आइसोलेशन में 24435 मरीज उपचाराधीन हैं।

विभाग के अनुसार, वंदे भारत के तहत आए मरीज 194 बेड पर हैं। बीते मंगलवार को आरटी-पीसीआर से 19304 और रैपिड एंटीजन से 44817 सैंपल की जांच हुई है। दिल्ली में अभी तक 5262045 सैंपल की जांच हो चुकी हैं। हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 4016 हो गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jitan Ram Manjhi And Mukesh Sahni Benefited From Nda Alliance - एनडीए गठबंधन का फायदा जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी को मिला

Thu Nov 12 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Thu, 12 Nov 2020 04:14 AM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार के विधानसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन का फायदा वीआईपी […]