पांच लाख की रिश्वत लेते सेवानिवृत आरएएस अफसर को बाड़मेर में पकड़ा

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार की सुबह बाड़मेर में रहने वाले सेवानिवृत आरएएस अधिकारी प्रेमाराम परमार को निवास स्थान पर पांच लाख रूपये की रिश्वत लिए जाने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना में एक दलाल को भी हिरासत में लिया गया है। रिटायर्ड आरएएस अफसर के जोधपुर स्थित निवास स्थान से अंगे्रजी शराब की बोतलें मिली है जिस पर बोरानाडा थाने में अलग से प्रकरण दर्ज हुआ है। इसके जोधपुर स्थित निवास से लाखों रूपये की नकदी, जेवरात और शेयर बाजार तथा प्रोपर्टी में निवेश के दस्तावेज जब्त भी जब्त किए गए है। जोधपुर एसीबी ज़ोन डीआईजी विष्णु कांत के दिशा निर्देश में की गई यह पूरी कार्रवाई हुई। 

ब्यूरो के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन विभाग (अपील) बीकानेर प्रेमाराम परमार सेवानिवृत्त आरएएस को भूतपूर्व सैनिकों तथा पौन्ग विस्थापितों को आवंटित की वाली जमीनों में दलाल नजीर खान के माध्यम से 5 लाख रूपये की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए निरूद्ध किया गया है। वह गत माह 31 अक्टूबर को कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट से एडिशनल कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुआ था। डीआईजी डॉ. विष्णुकांत के अनुसार जोधपुर में बोरानाडा में एक मकान से काफी मात्रा में नगदी और शराब की बोतलें मिली है। 

यहां पर हुई बरामदगी: 

ब्यूरो टीम की ओर से प्रेमाराम के जयपुर स्थित आवास से 8 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। जबकि जोधपुर आवास से 7.72 लाख रुपए की नकदी, 15 लाख रुपए के गहने, जालोर में पत्नी के नाम से एग्रीकल्चर लैंड  के कागजात बरामद किए। इसके साथ एलएण्ड टी कंपनी के शेयर, साले के नाम से 65 लाख रुपए का फ्लैट और 30 लाख रुपए से अधिक के कीमती आइटम बरामद होना सामने आया है। वहीं जोधपुर में उसके घर से 18 अंगे्रजी की विभिन्न ब्रांड की बोतलें भी जब्त की गई। इस बारे में बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने शराब की बोतलों को बरामद किया है। इस बारे में आबकारी अधिनियम में केस दर्ज हुआ है। 

यह खबर भी पढ़े: 35 किलो खाना अकेले ही चट कर जाता था यह पेटू बादशाह, डाइट के बारे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

यह खबर भी पढ़े: एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देंगी अंकिता लोखंडे, अवॉर्ड फंक्शन में करेगी एक्टर की मेमोरीज को री-क्रिएट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

INDIA TOUR OF AUSTRALIA suryakumar yadav on virat kohli said we met as a friend after match, couldn't train and ate the day i wasn't seleccted for australia | ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर ट्रेनिंग नहीं की, न खाना खाया, सीधे RCB के खिलाफ मैच खेला

Sat Nov 21 , 2020
Hindi News Sports INDIA TOUR OF AUSTRALIA Suryakumar Yadav On Virat Kohli Said We Met As A Friend After Match, Couldn’t Train And Ate The Day I Wasn’t Seleccted For Australia Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली34 मिनट पहले कॉपी […]