- Hindi News
- Sports
- India Tour Of Australia Indvsaus Australia Test Captain Tim Paine Said Loss Of Last Test Series To India Drives A Lot Of Australian Players
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 में टिम पेन (बाएं) ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। – फाइल फोटो
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम 2018-19 में भारत से मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं पिछली सीरीज के बारे में सोचता हूं, तो मुझे बहुत गुस्सा आता है। आप अपनी टीम को अपने देश में कोई भी सीरीज हारते हुए नहीं देख सकते। हालांकि, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के आने के बाद से टीम मजबूत हुई है।’
टीम इंडिया की तुलना में ऑस्ट्रेलिया ज्यादा मजबूत
पेन ने कहा, ‘टीम इंडिया की तुलना में हमारी टीम ज्यादा मजबूत है। हमारी टीम में ऑलराउंड प्लेयर्स हैं। वॉर्नर और स्मिथ अकेले टीम के लिए काफी रन जोड़ते हैं। पिछले डेढ़ साल में टीम काफी मजबूत हुई है। हम अच्छा खेला का प्रदर्शन कर रहे हैं। 2018-19 की तुलना में हमारी टीम मजबूत है।’
ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के 20 विकेट लेने की क्षमता
पेन ने कहा, ‘सभी प्लेयर्स भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। पिछली बार हमारे प्लेयर्स ज्यादा रन नहीं बना सके थे। हमारे कुछ खिलाड़ियों ने इस बारे में बात भी की थी। इस बार अगर हमारे खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा ओवर बॉलिंग करवाने में सफल होते हैं, तो हम स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा करेंगे। साथ ही हमारी बॉलिंग यूनिट उनके 20 विकेट लेने में सक्षम है।’
इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने के बाद शानदार फॉर्म में स्मिथ और वॉर्नर
बता दें कि 2018 में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बॉल टेम्परिंग मामले में 1 साल के लिए बैन किया गया था। 2019 में टीम में वापसी करने के बाद से उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। 2019 में अगस्त में हुए एशेज में स्मिथ ने जहां 4 मैच की 7 पारियों में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए। वहीं, पिछले साल नवंबर में वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच की 2 पारियों में 489.00 की औसत से 489 रन बनाए थे। इसमें एक ट्रिपल सेंचुरी भी शामिल है।
17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैच
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा। यह 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।
भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारत यह कारनामा करने वाला एशिया का पहला देश है। बुमराह भारत के अहम गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 21 विकेट लिए थे।